Vindhya First

विधासनभा चुनाव 2023 में  भाजपा-कांग्रेस की चुनावी गणित बिगाड़ने वाला गठबंधन

मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं  बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियां चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने इसबार कई बड़े चेहरों पर दांव खेला है. दोनों बड़े दल  जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं, इस बीच बसपा और गोड़वाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन चर्चा में है. इन पार्टियों का गठबंधन कई बड़ी पार्टियों की  चुनावी गणित बिगाड़ सकता  है.

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40.89% तो  बीजेपी को 41.02% वोट मिले यानी केवल 0.13% का अंतर. वोट के मुताबिक देखें तो एक ओर कांग्रेस को बीजेपी से 6 सीटें ज्यादा मिली जो जीत का कारण भी बनी तो दूसरी ओर बीजेपी को कांग्रेस से 47 हजार 827 वोट ज्यादा मिले फिर भी हार मिली.

मध्यप्रदेश के चुनावी इतिहास में  विधानसभा चुनाव 2018 से ज्यादा नजदीकी चुनाव नहीं हुआ. इस विधानसभा चुनाव में ऐसी 46 सीटें थी जिनमें जीत-हार का अंतर तीन प्रतिशत से कम था. इन 46 विधायकों में से 20 कांग्रेस के और 23 विधायक बीजेपी के शामिल थे.

विधानसभा चुनाव 2018  को इतना नजदीकी और रोचक बनाया था बहुजन समाज पार्टी और गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने इनके आलावा  कुछ सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भी टक्कर को नज़दीक तक पहुंचाने में कोई कसर नही रखे थे. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को 19 लाख से ज्यादा वोट मिले थे इसके बाद दूसरी पार्टी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी  थी जिसको को 6 लाख 75 हजार वोट मिले यदि दोनों को जोड़ें तो 25 लाख से ज्यादा वोट दोनों पार्टियों ने पाए थे.

बहुजन समाज पार्टी 2018 विधानसभा में दो सीट जीत कर विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल भी हुई. इतना ही नही यह पार्टी विंध्य क्षेत्र के रामपुर बघेलान तथा देवतालाब में दूसरे नम्बर में रही. मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 1 हजार वोट से जीते, इसके अतिरिक्त अधिकांश सीट पर यह तीसरे नम्बर में रही. गोड़वाना गणतंत्र पार्टी भले कोई विधानसभा सीट जीत नही पाई हो लेकिन  अमरवाड़ा और ब्यौहारी में यह पार्टी कड़ी टक्कर में थी.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी और गोड़वाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन कितना असर करेगा इस विषय पर विंध्य फर्स्ट की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर अपनापंचे शो में विशेष चर्चा करवाई है .

भाजपा-कांग्रेस की चुनावी गणित को कितना प्रभावित करेंगी गोड़वाना गणतंत्र और बहुजन समाज पार्टी जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें