Vindhya First

प्रतिभा सिंह बघेल सिंगर नहीं, इन्जीनियर बनना चाहती थीं

प्रतिभा सिंह बघेल सिंगर

प्रतिभा सिंह बघेल की परवरिश विंध्य के रीवा में है. मशहूर बॉलीवुड सिंगर होने की वजह अब मुंबई में रहती हैं. इंटरव्यू के इस पार्ट में प्रतिभा ने अपने स्कूल के किस्से सुनाए. प्रतिभा ने बताया उनकी प्राइमरी की शुरुआती पढ़ाई ढेकहा स्थित राधामोहन स्कूल में हुई. बचपन से ही चंचल आवाज़ की प्रतिभा स्कूल के हर फंक्शन में भाग लिया करती थीं और गाया करती थीं. आज भी प्रतिभा ने वहां की तस्वीरें संभाल कर रखी हैं और उन्हें देख अपना बचपन याद करती हैं.
प्राइमरी पढ़ाई के बाद प्रतिभा की पढ़ाई रीवा के जया शिशु शिक्षा स्कूल में 10th क्लास तक हुई. प्रतिभा ने बताया स्कूल बदलते गए लेकिन संगीत का रियाज़ कभी कम नहीं हुआ. लगातार पूरी लगन से गाती रही हैं. प्रतिभा ने 11th और 12th की पढ़ाई रीवा एसके स्कूल से की जहां पर उन्होंने मैथ्स सब्जेक्ट चूज किया.

प्रतिभा ने बताया उन्हें बिलकुल भी ये पता नहीं था कि करियर किसमे बनाना है. उन्हें लगता था कि उन्हें इंजीनियर बनना है, यही वजह थी उनके गणित विषय का चयन करने की.हालाकि प्रतिभा की मां भी थी चाहती थीं कि प्रतिभा इंजीनियर बनें. प्रतिभा ने कहा मैंने गणित विषय ले तो लिया था पर संगीत में रियाज़ करना कम नहीं किया था.
वहीं चाहे संगीत हो या गणित दोनों को ही रियाज़ की जरूरत है, और मैं एक दूसरे के प्रेशर में दोनों ही नहीं कर पा रही थी. तब एक दिन मेरे स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स ने कहा तुम्हे गणित छोड़कर आर्ट्स विषय चुना चाहिए जहां पर तुम्हें संगीत मिलेगी. फिर प्रतिभा ने गणित छोड़ आर्ट्स लिया और संगीत में रम गईं.
प्रतिभा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई रीवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज से पूरी की है. वहां भी अपनी कला को निखारती रही हैं.

ये भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह बघेल का पहला एक्टिंग प्ले ‘मुग़ल-ए-आज़म’

 

प्रतिभा ने अपने बचपन के कई चुनिंदा किस्से सुनाए हैं. प्रतिभा की आवाज़ में किस्से सुनने के लिए देखिए पूरा वीडियो.