Vindhya First

Search

18 की उम्र में 4 किताब लिखने वाले अरिन शुक्ला 16 देशों में बेचते हैं किताबें

अरिन पुस्तकों का आनलाइन व्यापार

रीवा जिले से ताल्लुक रखने वाले अरिन शुक्ला ने 18 वर्ष की उम्र में चार पुस्तकें हिस्टोरिकल और मैथोलॉजिक विषयों पर लिखी हैं. 1824 में स्थापित द रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ ब्रिटेन एंड आइलैंड संस्था में पहली बार मात्र 16 वर्ष के अरिन शुक्ला को फेलो चुना. अरिन एक साहित्यिक लेखक और एंटरप्रेन्योर हैं. अरिन पुस्तकों का आनलाइन व्यापार करने वाली स्टार्टअप कंपनी इन्फो ऐज के फाउंडर भी हैं.

विंध्य फर्स्ट ने अरिन के बचपन से लेखक बनने की जर्नी और उनकी पुस्तकों पर चर्चा की.

सवाल – 18 की उम्र में जब बच्चे ये डिसाइड नहीं कर पाते कि, उन्हें कौन-सा विषय पढ़ना है, उस उम्र में आपने किताबें लिखीं, कैसे?

अरिन – मुझे बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक रहा है, मैं ज़्यादातर हिस्टोरिकल और मैथोलॉजिकल किताबें पढ़ता रहता हूं. पहली बार मैंने रिसर्च से नहीं सिर्फ अपने इंट्रेस्ट से कलम उठाई और पेपर पर लिखना शुरू किया. जब मैंने अध्ययन किया और पाया कि, मुझमें एक लेखक है, और लिखना शुरू कर दिया. इसीलिए मेरी लिखने की जर्नी मेरी पढ़ने की रुचि से शुरू हुई.

सवाल – रामायण और महाभारत की तुलना कर आपने एक लेख लिखा है, आपने दो अलग – अलग ग्रंथों की तुलना किस आधार पर की?

अरिन – रामायण और महाभारत दोनों हर मनुष्य के जीवन के आधार हैं. व्यक्ति रामायण से जीने का तरीका सीखता है. एक व्यक्ति को कितना सौम्य और सादा होना चाहिए ये रामायण सीखता है. मेरा मानना है मनुष्य को मनुष्य तुल्य बनाने में रामायण का हाथ है. वहीं अगर मैं महाभारत की बात करूं तो आज हर व्यक्ति के जीवन में महाभारत है. प्रत्येक व्यक्ति के पास घर है परिवार है और जो कुछ भी महाभारत में हुआ वो हमारे आपके जीवन में रोज़ घटता है. महाभारत तो राजनीति का एक प्रमाणित साक्ष्य है और राजनीति हर मनुष्य से जुड़ी हुई है. इसीलिए मैंने अपने लेख में महाभारत और रामायण की तुलना की और एक सार्थक मनुष्य के जीवन की कहानी निकाली.

सवाल – आप किताबों के व्यापारी भी हैं, इसके पीछे की कहानी क्या है?

अरिन – हां, मैने और मेरे बचपन के मित्र ने 2 साल पहले एक प्लान किया कि, डिजिटली कुछ नया करते हैं. तब अमेजन पर हमने साइट बनाकर किताबें विदेशों तक बेचना शुरू की. इन 2 सालों में मैने और मेरे मित्र ने लगभग 16 देशों में किताबें बेंची हैं, इससे मुझे 3 लाख से ज्यादा की अर्निंग भी हुई है.

इंटरव्यू देखने के लिए देखिए पूरा वीडियो