Vindhya First

चितरंगी में महिला कर्मचारी ने पहनाए SDM को जूते, सीएम ने की बड़ी कार्रवाई

महिला कर्मचारी ने पहनाए SDM को जूते

मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला चर्चा में बना हुआ है. यहां के एक SDM का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल चितरंगी से SDM को महिला कर्मचारी द्वारा जूते पहनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया. घटना 22 जनवरी की है जब चितरंगी विधानसभा के ग्रामीण में अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान का सीधा प्रसारण मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री राधा सिंह और SDM  असवन राम चिरावन की मौजूदगी में हो रहा था.

कार्यक्रम की समाप्ती के बाद जब SDM बाहर निकले तो महिला कर्मचारी उन्हें जूते पहनाती दिखीं, जिसका वीडियो वायरल हो गया.  इस वीडियो के लिए इंटरनेट पर कहा जा रहा था कि महिला अपनी नौकरी बचाने के लिए एसडीएम को जूते पहना रही थी.

जब महिला कर्मचारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होने बताया कि अपनी मर्जी से एसडीएम को जूते पहनाए थे. एसडीएम ने उन्हें मजबूर नहीं किया था. एसडीएम के घुटने में दिक्कत थी इसलिए महिला कर्मचारी ने उनकी जूते की फीते बांधने में मदद की. हालांकि जब वो अपनी बात कैमरे के सामने रख रही थीं तो साफ नजर आ रहा था कि वो पढ़कर बोल रही हैं. 

मामले को लेकर जब एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना था कि सीएम मोहन यादव के एक कार्यक्रम में वो गए थे, जहां वो गिर गए. जिसके बाद उन्हे काफी चोट आई तबसे वो ऑफिस आते-जाते भी स्टाफ की मदद से हैं. 

इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएम मोहन यादव को मिली उन्होने सख्त कार्रवाई करते हुए एसडीएम को तुरंत सस्पेंड कर दिया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. 

पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें