Vindhya First

Search

अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म विंध्या विक्टिम वर्डिक्ट के डायरेक्टर अमुधवन से जानिए फ़िल्म का विंध्य कनेक्शन

फ़िल्म विंध्या विक्टिम वर्डिक्ट

साउथ की फिल्म विंध्या विक्टिम वर्डिक्ट (v3) को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. सीधी में हुए विंध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म, डायरेक्टर अमुधवन पी को बेस्ट डारेक्टर और इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस पावना गौरा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. अपराध की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का आईडिया अमुधवन को कहां से मिला, फिल्म के लीड किरदार का नाम विंध्या रखने की क्या वजह है,  औरतों के खिलाफ बढ़ते अपराध का कारण क्या है, ऐसे कई सवालों के जवाब डायरेक्टर अमुधवन ने विंध्य फर्स्ट को दिए हैं. पढ़िए इंटरव्यू की कुछ खास बातें…

सवाल: फिल्म में लीड किरदार का नााम विंध्या रखने की क्या कहानी है?
जवाब: साल 2021 में मैं इसी फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म QUOTA  को प्रस्तुत करने के लिए आया था. जिसके लिए मुझे बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था. उस वक्त मैने यहां एक फिल्म देखी थी जिसका नाम था रुद्री. इस फिल्म में पावना गौड़ा ने लीड रोल प्ले किया था. पावना का काम एक्सीलेंट था लेकिन मुझे ऐसा लगा कि पावना में टैलेंट बहुत ज्यादा है और उसका टैलेंट को और बेहदतर तरीके से दिखाया जा सकता है. इसलिए मैने फैसला किया कि अपनी फिल्म में पावना को मौका दूंगा. मैने उसी वक्त पावना के डायरेक्टर से उसका फोन नंबर ले लिया था. हमारी बात हुई और मैने पावना को कहानी सुनाई, वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गई. मैने स्क्रिप्ट और दूसरी चीजों पर काम करना शुरू कर दिया. हम किरदार का नाम सोचने लगे, मुझे लगा कि पावना से मेरी मुलाकात विंध्या इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई है इसलिए लीड रोल का नाम विंध्या और फिल्म का नाम विंध्या विक्टिम वर्डिक्ट रखा.

सवाल: सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को बनाने के बारे में कैसे सोचा? 
जवाब: भारत में हर 16 मिनट में किसी न किसी लड़की के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का मामले सामने आते हैं. कई बार तो ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनके केस भी थाने में दर्ज नहीं होते हैं. हर दिन जब अखबार पढ़ते हैं तो ऐसी कोई न कोई घटना जरूर सामने आती है. समाज में रहने के नाते ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि इनके लिए हम कुछ करें. मैने सोचा कि इस तरह की घटनाओं को कम करने में मैं कैसे मदद कर सकता हूं. इसलिए मैने तय किसा कि ऐसी ही किसी घटना पर फिल्म बनाउंगा. यह फिल्म हैदराबाद, उत्तरप्रदेश और कश्मीर में हुई घटनाओं पर आधारित है. इन तीनों केस को मिलकार मैने ये फिल्म बनाई है.

 

ये भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह बघेल का पहला एक्टिंग प्ले ‘मुग़ल-ए-आज़म’

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें