Vindhya First

देवतालाब विधानसभा: बीजेपी के गढ़ में इसबार कौन होगा कुर्सी पर काबिज?

देवतालाब विधानसभा प्रदेश राजधानी भोपाल से लगभग 577 किलोमीटर दूर पर स्थित है. 5,00,000 की जनसंख्या वाली इस विधानसभा सीट पर पिछले 25 वर्षों से भाजपा का कब्जा है. देवतालाब सीट से ही विधायक गिरीश गौतम मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष भी हैं. पहले यह विधानसभा सीट रीवा में थी लेकिन अब रीवा से हटकर मऊगंज जिले में शामिल हो गई है. इस विधानसभा सीट पर गिरीश गौतम विधायक के कुर्सी पर काबिज है.

देवतालाब सीट को भाजपा का गढ़ भी माना जाता है. इस विधानसभा के चुनाव परिणाम में बीएसपी एवं अन्य छोटे दल भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसका बड़ा उदाहरण है 2018 का विधानसभा चुनाव का परिणाम, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी गिरीश गौतम को बीएसपी की सीमा जयवीर सिंह सेंगर ने कड़ी टक्कर दी थी. जिसके कारण गिरीश गौतम 1080 वोट से जीत पाए थे.

1998 से 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर 

  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में देवतालाब से भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम को 45,043 वोट मिले यानी कि लगभग 33 प्रतिशत. इनकी नजदीकी प्रत्याशी रहीं बीएसपी से सीमा जयवीर सिंह सेंगर जिन्हें 43,963 वोट मिले, प्रतिशत में देखा जाए तो लगभग 32 प्रतिशत वोट इन्हे मिले थे. वहीं इस चुनाव में जीत का अंतर 1,080 रहा. इस चुनाव में तीसरे स्थान पर कांग्रेस से विद्यावती पटेल को 30,383 यानी 22 प्रतिशत वोट मिले थे.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 में देवतालाब से भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम को 36,495 वोट मिले थे यानी लगभग 30 प्रतिशत. वहीं इनकी नजदीकी प्रत्याशी रहीं बीएसपी की विद्यावती पटेल, जिन्हें 32,610 वोट मिले यानी लगभग 27 प्रतिशत. इस चुनाव में जीत का अंतर 3,885 रहा.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2008 में देवतालाब से भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम को 20,637 वोट मिले थे यानी लगभग 22 प्रतिशत. वहीं इनकी नजदीकी प्रत्याशी रहीं बीएसपी की विद्यावती पटेल, जिन्हें 16,873 वोट मिले यानी लगभग 18 प्रतिशत. इस चुनाव में जीत का अंतर 3,764 रहा.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2003 में देवतालाब से भाजपा प्रत्याशी पंचू लाल प्रजापति को 33,892 वोट मिले थे यानी लगभग 22 प्रतिशत. इनके नजदीकी प्रत्याशी रहे बीएसपी से जयकरण साकेत, जिन्हें 24,314 वोट मिले प्रतिशत में देखें तो लगभग 29 प्रतिशत वोट. इस चुनाव में जीत का अंतर 9,578 रहा.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 1998 में देवतालाब से भाजपा प्रत्याशी पंचू लाल प्रजापति को 16,747 वोट मिले यानी लगभग 26 प्रतिशत. वहीं इनके नजदीकी प्रत्याशी रहे एडी से बिंद्रा प्रसाद, जिन्हें 14,011 वोट मिले. इस चुनाव में जीत का अंतर 2,736 रहा.

वर्ष 2023 देवतालाब विधानसभा सीट

मतदाता  जनसंख्या
पुरुष- 124204
महिला- 110141
कुल- 234346

देवतालाब विधानसभा जातीय समीकरण

सामान्य –  34%
राजपूत-  11%
ओबीसी-   32%
कुर्मी- 23%
अजा- 18%
अजजा- 10%