Vindhya First

Search

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने पिछड़े क्षेत्र में किए विकास के बड़े-बड़े दावे

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम

धौहनी विधानसभा से विधायक कुवंर सिंह टेकाम चौथी बार चुनाव जीते हैं. इस जीत के बाद विंध्य फर्स्ट से खास बातचीत में धौहनी विधायक ने कई बड़े दावे किए. विधायक का कहना है कि पिछले 20 साल में सीधी-सिंगरौली का जितना विकास हुआ है इतिहास में कभी नहीं हुआ. विधायक ने दावा किया कि सिंगरौली का कुसमी गांव शिक्षा के मामले में टॉप-10 में है. इस इंटरव्यू में विधायक ने विकास से जुड़ी कई बड़ी बातें बताई.

पढ़ें इंटरव्यू के कुछ खास अंश
सवाल: अब प्रमुख मुद्दे क्या होंगे जिनपर सबसे पहले काम होगा?
जवाब: क्षेत्र की जनता ने विकास के लिए हमें चुना है. विकास के जो काम अब तक नहीं हो पाए हैं उन्हें पूरा करने का टारगेट है. जैसे बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल और सिंचाई की सुविधा मुहैया कराना. गौड़ सिंचाई परियोजना की स्वीकृत मिल गई है अब उसको भी लागू करवाना है.

सवाल: बेरोजगारी से जूझ रहे विंध्य में रोजगार का सृजन होना चाहिए?
जवाब: बेरोजगारी दूर करना के लिए प्रयास हो रहे हैं, यह काम धीरे-धीरे होगा. बेरोजगारी कांग्रेस का कैरी फॉरवार्ड है इसलिए उसको पाटने में समय लगेगा.


सवाल: प्राकृतिक संपदा से भरपूर होने के बाद भी विंध्य उपेक्षा का शिकार होता है, इसपर क्या कहेंगे?
जवाब: विंध्य अब उपेक्षित नहीं रहा है. कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में विंध्य उपेक्षित रहा है. कुंवर साहब मुख्यमंत्री और कई पदों पर रहे लेकिन उन्होंने विंध्य में कोई भी समुचित विकास नहीं किया. अगर उन्होंने विकास किया होता तो सीधी सिंगरौली और विंध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश के आदरणीय स्थान में से एक होता. अब केंद्र के नेतृत्व में समिति का भी गठन कर दिया गया है और अब खनिज संसाधन पर भी भरपूर ध्यान दिया जा रहा है. 60 सालों से जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होने में थोड़ा समय लगेगा.

सवाल: चार बार विधायक बने आप अपने कुछ महत्वपूर्ण काम के बारे में बताइए
जवाब: धौहनी विधानसभा में 132 ग्राम पंचायते हैं, सभी ग्राम पंचायत में पक्की सड़कें हैं. 99% घरों में बिजली की सुविधा है. शिक्षा की भी व्यवस्था बहुत अच्छी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. पहले सीधी से रीवा जाने के लिए 3 घंटे लगते थे और अब 50 मिनट लगते हैं, ये हमने किया है. शिक्षा के क्षेत्र में सिंगरौली टॉप के 15 स्थानों में से एक है. पहले लोग खरीद-खरीद कर पानी पीते थे लेकिन आज नल जल योजना के कारण सभी को साफ और स्वच्छ पानी मिल रहा है.