Vindhya First

Search

Sidhi Singrauli Railway Land Scam: बाहरी लोगों ने मुआवजे की लालच में आदिवासियों की जमीन पर रातों-रात मकान के ढांचे खड़े कर लिए

साल 2016 में जिस ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के लिए सुरेश प्रभू ने 6672 करोड़ रुपये का बजट पास किया था वो प्रोजेक्ट आज तक भी अधूरा है. लोग यहां ट्रेन को भूलकर मुआवजे की मलाई लूटने में लगे हैं. जिनकी जमीन इस ट्रैक के लिए ली गई है उनसे मुआवजे के लिए बिचौलिए रिश्वत मांग रहे हैं, बाहरी लोग यहां आकर मुआवजे की लालच में घर बनवा रहे हैं. 

यहां स्थानीय नेताओं, अधिकारियों और भू-माफियाओं ने गठजोड़ बनाकर रेल लाइन का रूट ही बदल दिया. जमीनें खरीदी गईं और उसके बाद दिखावे के लिए मकान के ढांचे खड़े कर दिए गए. रेलवे करीब 6 साल से सिंगरौली के 22 और सीधी के 91 गांव में जमीन ले रही है. कई ऐसे गांव हैं जहां लोगों को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से मिल पाती है, ऐसे में यहां पक्के मकान के ढांचे देखकर भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है. मकान भी ऐसे जहां इनसान तो क्या जानवर  सिंगरौली के कुर्सा गांव में 60 में से 27 प्लॉट में कथित घोटाला हुआ. 

कुर्सा गांव के पास बसे एक गांव ढोंगा के रहने वाले रामानुज गुज्जर ने बाताया कि एक बिचौलिये ने 72 डिसमिल जमीन का 85 लाख मुआवजा दिलाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. ये रिश्वत न देने पर मेरे जमीन को गैर-कृषि भूमि बताकर केवल 20 लाख रुपये दिए गए. सड़क के किनारे की इस उपजाऊ जमीन की कीमत केवल रिश्वत न देने की वजह से कम कर दी गई.

रेलवे का मुआवजा लेने के लिए गांव के सूरजभान सिंह ने 25 लाख का लोन लेकर पक्का मकान बनवाया है, ताकि करोड़ों रुपये का फायदा ले सकें. सूरजभान सिंह पेशे से ड्राइवर हैं और इनके परिवार को दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से मिल पाती है. 

सिंगरौली के चीवा गांव में एक पीडब्ल्यूडी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को एक एकड़ जमीन पर बने तीन घर के लिए 2.88 करोड़ रुपये दिए गए लेकिन एक साल के अंदर उनकी अचानक मौत हो गई. उनकी मौत के बाद  2.48 करोड़ रुपये की राशि सिंगरौली ज़िले के देवसर ब्लॉक में पीडब्ल्यूडी के सब-इंजीनियर दधीच सिंह के तीन रिश्तेदारों को ट्रांसफर कर दिया गया. दधीच सिंह 2022 में भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह के सहायक क्लर्क के रूप में नियुक्त हुए, ये वहीं भाजपा नेता हैं हैं जिन्होने इस रेलवे परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. 

पूरा मामला जानने के लिए वीडियो जरूर देखें