Vindhya First

अभय मिश्रा के ED वाले बयान पर बोले राजेंद्र शुक्ला- ऐसे लोगों को पनपने नहीं देंगे

सेमरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने रीवा विधायक एवं मंत्री राजेन्द्र शुक्ला पर गम्भीर आरोप लगाये हैं. प्रेस कान्फ्रेंस में अभय ने कहा कि ईडी बस मुझे ही गिरफ्तार करे तो ठीक है. लेकिन यह मेरे पत्नी मेरे बच्चे सबको आरोपी बना रहे हैं. सबको जेल भेजने की तैयारी में हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कहा है कि इस आदमी को बोतल के अंदर बंद कर दो, नहीं तो यह रीवा की आठों सीट हरवा देगा. कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने बताया की इस बात की जानकारी मुझे भाजपा के किसी बड़े-बड़े नेता ने दी है. जिनसे मेरा संपर्क है, उन्होंने मुझे समझने का प्रयास भी किया. भाजपा के नेता ने समझाते हुए कहा की एक विधायिकी के चक्कर में सब बर्बाद हो जाएगा. अगर तुम हां करो तो मैं समझाऊं ईडी का छापा रूकवा दूं . नहीं तो तुम सालों जेल में रहोगे.

मीडिया से रूबरू होते हुए अभय मिश्रा ने बताया की भाजपा के नेता ने मुझसे कहा की, तुमने अपने पत्नी अपने बच्चों का नाम कंपनियों में लिखा रखा है, वह सब जेल जाएंगे. जानकारी देने वाले का नाम मैं उजागर नहीं कर सकता. मैंने उन्हें मैसेज में जवाब दे दिया कि मरना पसंद करूंगा, लेकिन मैं चुनाव लड़ने से नहीं रुकूंगा. मैं  जनता के लिए चुमाव लड़ रहा हूं. सेमरिया में जनता बदलाव देखना चाहती है. 

सेमरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के ED की कार्रवाई वाले दिए गए बयान और आरोप पर राजेंद्र शुक्ला ने चुप्पी तोड़ते हुए विंध्य फर्स्ट को दिए इंटरव्यू में कहा की शराब के ठेकेदार, असामाजिक तत्वों को शहर में पनपने नहीं दिया जाएगा. रीवा को भय मुक्त बनाना है. ऐसे असामाजिक तत्वों को हमारे घर में पनाह नही दी जाती. जब तक मैं पार्टी में हूं सुचिता की राजनीति करने वालों को ही हमारे दरवाजे खुले रहेंगे. शराब माफिया पैकारी वालों को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा. सेमरिया विधानसभा की जनता सबक सिखाएगी.

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर ज़रूर क्लिक करें