Vindhya First

Search

राजेंद्र शर्मा का बड़ा आरोप, कहा- शुक्ला ने रीवा को गिरवी रख दिया

रीवा विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट में भाजपा का बीस सालों से कब्जा है. यहां से राजेन्द्र शुक्ला विधायक हैं. इस बार राजेंद्र वर्सेज राजेंद्र आमने सामने हैं. 2023 का चुनाव दिलचस्प हो गया है. वह इसलिए की इस बार रीवा विधानसभा सीट से स्कूल से लेकर कॉलेज तक के जिगरी दोस्त रहे दो नेता आमने सामने हैं. भाजपा के दिग्गज नेता इंजी. राजेंद्र शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. राजेंद्र शर्मा के बीच मुकाबला होने जा रहा है. 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में राजेंद्र शुक्ला से राजेन्द्र शर्मा हार चुके हैं.

रीवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा ने विंध्य फर्स्ट को दिए इंटरव्यू में मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर जमकर निशाना साधा. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि विकास पुरुष का तमगा लिए राजेंद्र शुक्ला जनता के साथ धोखा दिया है. ”कंक्रीट के जंगल को विकास नहीं कहते. विकासपुरुष का झूठा तमगा लिए घूम रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की शुक्ला ने रीवा की सारी जमीनें समदरिया को गिरवी रख दिया है. आज रीवा का हर युवा, व्यापारी महंगाई से परेशान है. विंध्य में पलायन लगातार हो रहा है. हमारे विंध्य के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्य पर निर्भर होना पड़ता है. लगातार पलायन हो रहा है. आज रीवा अन्य शहरों की तुलना में पिछड़ा हुआ है, जबकि सारी प्राकृतिक संसाधन हमारे विंध्य में है. कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए बताया की रीवा को स्मार्ट सिटी के तौर पर आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा की रीवा में घूसखोरी जमकर हो रही है. भ्रष्टाचार और भय मुक्त रीवा बनाना ही सबसे बड़ा उद्देश है.

विंध्य की लगातार हो रही उपेक्षा पर राजेंद्र शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की बीस सालों से विंध्य की लगातार उपेक्षा हो रही है. भाजपा सरकार में हमारा विंध्य उपेक्षित हुआ है. इनकी नियति ठीक नही है. रीवा में विकास की गति धीमी हुई है.

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें