Vindhya First

Search

अगर आपके भी शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो जाइए सतर्क

मैहर में फैली यह भयानक बीमारी

नवगठित जिला मैहर के कई गांवों में इन दिनों चिकन पॉक्स की आशंका के बीच एक अज्ञात बीमारी से अब तक दो मासूमों की जान जा चुकी है. बच्चों के बीमार पड़ने की वजह से समूचे जिले में हड़कंप मच गया है. इस अज्ञात बीमारी से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी कोशिश कर रहा है. वहीं अगर प्रशासनिक व्यवस्था को देखा जाए तो जिला प्रशासन भी इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने 8 गांवों के निजी और सरकारी स्कूलों में 21 फरवरी तक अवकाश भी घोषित कर दिया था.

हालांकि अभी तक इस अज्ञात बीमारी फैलने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि, एक साथ स्कूल और आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों के बीमार पड़ने और दो बच्चों के दम तोड़ने के पीछे कौन जम्मेदार है.

लिहाजा सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मैदानी स्वास्थ्य अमले की लापरवाही बताते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र बुढागर की एएनएम को निलंबन का नोटिस भी दे दिया है.

सतना CMHO एलके तिवारी से जब विंध्य फर्स्ट की टीम ने दूरभाष से संपर्क कर इस पूरे मामले के जानकारी ली. तब CMHO ने बताया कि बुढागर, खेरवासानी सेमरा यानि 3 गांवों सहित आसपास के कुछ गांवों में लगातार स्वास्थ्य टीम पहुंच रही है. मेडिकल टीम की डोर टू डोर दस्तक के बीच पता चला कि, मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालात में कफी सुधार हुआ है. धीरे-धीरे कर उन्हें डिस्चार्ज कर घर भी भेजा जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य का मैदानी अमला फॉलोअप के लिए गांव-गांव के हर घरों में पहुंच रहे हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने ये भी बताया कि मैहर के प्रभावित संक्रमण वाले गांवों में हालात सामान्य हो रहे हैं और नए केस मिलना भी कम हो गए हैं वहीं अगले सात दिनों तक या नया केस न मिलने तक स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी.

मिलि जानकारी के मुताविक मैहर जिले के गांवों में फैली इस अज्ञात बीमारी से अब तक दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है. बुढ़ागर में जिन बच्चों की मौत हुई उनमें पहला बच्चा 8 साल का बताया जा रहा है जिसकी मौत चिकन पॉक्स होने के वजह से हुई है. बच्चे के पूरे शरीर में लाल दाने आ गए थे. वहीं दूसरा बच्चा 7 साल का बताया जा रहा है जिसकी मौत बुखार के साथ-साथ दिमागी झटके आने की वजह बताई जा रही है. मेडिकल जांच के मुताविक 32 बच्चों में चिकन पॉक्स बीमारी के लक्षण पाए गए हैं.

इन लक्षणों पर सतना CMHO ने बीमारी को वायरल इंफेक्शन बताते हुए कहा था कि, पिछले दिनों स्क्रब टाइफस फैला था,  यह भी लाल दाने निकलने की वजह हो सकती है. सभी बच्चों के सैंपल एम्स और आईसीएमआर भेजे जा चुके हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि आखिरकार मौत और बीमारी की वजह क्या है.