Vindhya First

Search

‘आज चुनाव हुआ तो सीधी की चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी’ – ज्ञान सिंह

विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान हो चुका है, कांग्रेस पार्टी ने सीधी विधानसभा चुनाव जीतने की जुगत में अपने जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह को मैदान में उतारा है. सीधी विधानसभा सीट इन दिनों भाजपा उम्मीदवार की वजह से चर्चा में बनी हुई है. भाजपा ने सांसद रीति पाठक को टिकट देकर चार बार के विधायक केदारनाथ शुक्ला को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में केदारनाथ ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर इस चुनाव को और भी रोचक बना दिया है. इसलिए कांग्रेस ने भी अपने दमदार उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है.

विंध्य फर्स्ट की टीम विंध्य की इस महत्वपूर्ण सीट पर लगातार नजर रखते हुए रीति पाठक, केदारनाथ शुक्ला के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह से बात की है. 

सवाल: बीजेपी के दो नेताओं के आपस में भिड़ जाने से कांग्रेस को कितना फ़ायदा मिलेगा?
जवाब: बीजेपी के दो नेताओं के आपस में भिड़ने से अगर किसी का विकास होगा तो जनता का, क्योंकि जनता बीजेपी के विकास को अच्छी तरह से जान चुकी है इस प्रकार जनता को फायदा होगा तो कांग्रेस को फायदा मिलेगा.

सवाल: अगर आप चुनाव जीतते हैं तो सीधी विधानसभा को कितना विकसित करेंगे ?
जवाब: सीधी विधानसभा में अभी बहुत काम है, यहां से विकास अभी भी कोसों दूर है. सीधी जब जिला बना तब यहां कुछ नहीं था कांग्रेस की सरकार ने यहां जो कुछ विकास किया था वही विकास आज भी दिख रहा है अब फिर से कांग्रेस जीतेगी तभी यहां का पुनः विकास होगा.

सवाल: टिकट न मिलने से असंतुष्ट या दल बदलने वालों से कांग्रेस को कितना नुकसान होगा ?
जवाब: कांग्रेस को इससे कोई नुकसान नहीं होगा दल बदलने का दौर तो बीजेपी में शुरू है. कांग्रेस पार्टी में ऐसा कोई है ही नहीं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में बहुत अधिक कार्यकर्ता हैं इसलिए पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.

सवाल: कांग्रेस पार्टी के सिद्धार्थ तिवारी राज ने पार्टी छोड़ बीजेपी क्यों जॉइन कर ली?
जवाब: लोग जब पार्टी में रहते हैं तो भ्रष्टाचारी होते हैं वहीं दूसरी जगह जाकर साफ हो जाते हैं, इन सब का परिणाम आने वाले समय में इन्हे भुगतना पड़ेगा.

सवाल: क्या आप मानते हैं कि विंध्य के साथ सौतेला बर्ताव हो रहा है?
जवाब: हां बिल्कुल हो रहा है, जब से बीजेपी शासन में आई है. तब से विंध्य क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ.

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें