Vindhya First

Search

Media Scan : विंध्य की मुख्य खबरें हैं स्वास्थ्य, बिजली और ऐरा पशुओं की समस्या

विंध्य फर्स्ट का स्पेशल शो मीडिया स्कैन हर दिन लेकर आता है विंध्य क्षेत्र के मुख्य अखबारों जैसे दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, पत्रिका और स्टार समाचार में छपी विंध्य की बड़ी खबरों का विश्लेषण. इस शो में विंध्य की ख़बरों के बाद मुख्य रूप से राजनीति, प्रदेश, देश, विदेश, खेलकूद, व्यापार की खबरों पर बात होती है. 

विंध्य की आज यानी 23 अक्टूबर की बड़ी खबरों में हैं स्वास्थ्य, बिजली और चुनाव में नामांकन दाखिला की प्रक्रिया. स्वास्थ्य की ख़बरों में सबसे पहली खबर दैनिक जागरण से है जहां सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर सार्थक एप का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सार्थक एप में कोई भी अपनी हाजिरी नहीं लगा रहा हैं जबकि ये एप 10 जनवरी से लागू हो गया था.

दूसरी खबर स्वास्थ्य को लेकर ही है कि रीवा को कैंसर का संभागीय डिपो बनाया गया है लेकिन 6 माह से दवाएं ही नहीं मिल रही हैं. मरीजों को दवाई न मिलने की वजह से काफ़ी संकट का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य से जुड़ी खबर जिला अस्पताल रीवा से भी है जहां सोनोग्राफी के लिए मरीजों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है, प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यहां पिछले एक साल से सोनोग्राफी मशीन ही नहीं है. जेपी कंपनी से मशीन ली गई थी लेकिन अब उसने अपनी मशीन वापस ले ली है जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं.

अगली खबर बिजली की समस्या को लेकर है जहां कई ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर न लगने की वजह से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है. उनका कहना है कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो हम चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. 

अगली खबर स्टार समाचार से है कि ऐरा मवेशियों पर लगाम नहीं लगाई जा रही है, जिससे किसान बहुत अधिक परेशान हो रहे हैं. उनकी खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है.  एक और खबर सामने आ रही कि 12 लाख मवेशियों को 30 डॉक्टरों के भरोसे छोड़ दिया गया है.

स्टार समाचार में सिंगरौली से खबर है कि राशन की दुकान में सड़ा गला खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है, जिसके चलते उपभोक्ताओ ने प्रशासन से अनाज लेने से इनकार कर दिया है.

अब राजनीति की खबरों की बात करें तो टिकट बंटवारे के बाद से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है जिसको शांत कर पाने में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी असफल होती नजर आ रही हैं. महल से लेकर बाहर तक विरोध प्रदर्शन शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसमें विंध्य के भी कई बागी नेताओं का नाम भी सामने आ रहा है.

बाकी प्रदेश, देश, विश्व, स्पोर्ट्स और बिजनेस की खबरें जानने के लिए देखिए मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो