Vindhya First

Search

Media scan: 22 अक्टूबर की मुख्य खबरों में है भाजपा की पांचवीं सूची और आउटसोर्स कर्मचारियों की बदहाल स्थिति

 

भाजपा ने शनिवार को अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में सतना जिले के दो और मैहर के एक विधानसभा प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है.इससे दोनों जिलों की तस्वीर साफ हो गई हैं. सतना से गणेश सिंह भाजपा से वहीं कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा हैं. मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी भाजपा से और धर्मेश कांग्रेस से हैं. रामपुर बाघा से विक्रम सिंह भाजपा से हैं,राम शंकर पयासी कांग्रेस और चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह अहिरवार भाजपा से हैं और नीलांशु चतुर्वेदी कांग्रेस से मैदान में उतर रहे हैं. नागौद से बीजेपी प्रत्याशी हैं नागेंद्र सिंह और कांग्रेस की प्रत्याशी हैं रश्मि सिंह पटेल. वहीं त्यौंथर से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी हैं और कांग्रेस प्रत्याशी हैं रमाशंकर सिंह पटेल. सेमरिया की भी तस्वीर साफ हो गई है. यहां बीजेपी की ओर से केपी त्रिपाठी अभय मिश्रा के विरुद्ध मैदान में उतारे गए हैं.

अगली खबर है रीवा जिले से जहां आशा कार्यकर्ताओं और आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. इस वजह से इन लोगों को भीख मांगने तक की नौबत आ गई है.कर्मचारी भोजन, दवाई और बच्चों की फीस जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.उनकी समस्या सुनने के लिए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी तैयार ही नहीं हैं.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है. इसके लिए आबकारी विभाग लगातार दबिश दे रहा है. शनिवार को जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल और जिला आबकारी आयुक्त अनिल जैन के निर्देश में चाकघाट में कार्यवाही की गई. यहां से 105 लीटर कच्ची मदिरा और 3700 किलो लाहन बरामद किया गया. नदी के किनारे मदिरा छुपा कर रखी गई थी.इस दौरान संयुक्त दल द्वारा तमस नदी के किनारे इसे लावारिस हाल में बरामद किया गया है.

शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों की जिस तरह से मनमानी चल रही है उसको लेकर बड़ी खबर है.नईगढ़ी में निजी विद्यालय सीमित कमरे में बिना मापदंड के चल रहे हैं. मान्यता कहीं और की है और विद्यालय कहीं और संचालित हो रहे हैं. अभिभावकों से तरह-तरह की पढ़ाई की सुविधा की बात कर के अच्छी शिक्षा के नाम पर ऊंची फीस ऐंठी जाती है लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जहां बिना मापदंड के सीमित कमरों में भवन है.

प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो