Vindhya First

Search

Media scan: विंध्य की मुख्य खबरों में है विंध्य में वीजेपी की एंट्री और कांग्रेस का विद्रोह

मीडिया स्कैन विंध्य फर्स्ट का ऐसा कार्यक्रम है, जहां विंध्य की मुख्य अखबारों की खबरों पर चर्चा कर दर्शकों के साथ साझा करते हैं. यहां विंध्य की खबरों से शुरुआत करते हैं और अंत में दर्शकों के लिए दिन का एक कार्टून लेकर आते हैं.

विधानसभा चुनाव की आज से अधिसूचना जारी हो गई है आज 21 नवंबर है, आज से उम्मीदवारों के नामांकन भरे जाएंगे 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाने की अंतिम तिथि है वहीं 2 नवंबर को नाम वापस लेने की तिथि है.
कांग्रेस की 88 प्रत्याशियों पर दूसरी सूची जारी करने के बाद विंध्य की सियासत में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. सतना की मैहर विधानसभा सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी के भाजपा से इस्तीफे के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि, वह कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन नारायण त्रिपाठी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ेंगे जिसमें उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह गन्ना चुना है और यह लिखा गया है कि मेरा चुनाव चिन्ह गाना मेरा वोट किसान का वोट. 

कांग्रेस की दूसरी सूची में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बागी नेताओं को प्रमुखता देते हुए टिकट दिया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित हुए और शुक्रवार को भोपाल में आंदोलनरत रहे. कांग्रेस कार्यालय के सामने दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका, वहीं कमलनाथ को लेकर अपने कपड़े फाड़ कर नारे लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन सीटों पर प्रत्याशी नहीं बदले गए तो वह पार्टी को हराएंगे पार्टी के लिए कोई काम नहीं करेंगे.

दैनिक भास्कर के रीवा फ्रंट पेज में एक बार फिर सुहागी पहाड़ के हाईवे रोड को लेकर चिंता जताई गई है. हाईवे रोड का हाल ऐसा है कि, वहां से निकलने वाले लोगों की जान पर बनाई है. हाईवे रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं सड़क की हालत ओवरलोडिंग वाहनों की वजह से हुई है जहां रोड की क्षमता 40 टन तक का वजन सहने की है वही 60 70 और 80 टन के वाहन गुजरते हैं. यह भी माना जा रहा है कि रोड की खराब गुणवत्ता भी इसका बड़ा कारण है.

स्पोर्ट्स में विंध्य क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली खबर है, जहां सतना जिले के अनुज कुमार ने बॉय लैटरल सीरीज टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में भारत और श्रीलंका के बीच, भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. कोलंबो में 13 से 17 अक्टूबर तक आयोजित बाय लैटरल सीरीज इंडिया बनाम श्रीलंका उक्त सीरीज के तीन मैच कोलंबो श्रीलंका में खेले गए जिसमें इंडिया ने दो मैच जीते और श्रीलंका ने एक और इंडिया ने सीरीज अपने कब्जे में की.

बाकी खबरें को देखने के लिए मीडिया स्कैन के वीडियो पर क्लिक करें