Vindhya First

आखिर कैसे IPL के खिलाड़ियों पर असर डाल रहा है इम्पैक्ट रूल?

साल 2023 के IPL के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया गया था, लेकिन ये रूल अब खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन गया है. इस साल के IPL रिजल्ट में भले ही इसका असर दिख रहा है, लेकिन इसका खिलाड़ियों पर काफी असर हो रहा है. इम्पैक्ट रूल की वजह से आशुतोष शर्मा, शिवम दुबे, साई सुदर्शन जैसे युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाज बनकर रह गए हैं. 

IPL से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किए गए इस रूल को लेकर लोगों में अलग-अलग तरह का ओपिनियन है. इस रुल की वजह से IPL 2022 में चार विकेट झटकने वाले शिवम दुबे ने दो सालों में एक भी गेंद नहीं फेंकी है. अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर झारखंड के अनुकूल राय के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. इसबार के IPL में अनुकूल को केवल बल्लेबाजी के लिए रखा गया है. 

इस इम्पैक्ट रूल को लेकर रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग, जहीर खान जैसे कई बड़े दिग्गज सवाल उठा चुके हैं. हालही में एक पॉडकास्ट में रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा कि, वो इस ‘नियम के प्रशंसक’ नहीं हैं क्योंकि, ये इंडियन ऑलराउंडर्स की ग्रोथ को नुकसान पहुंचाता है. रोहित ने यह भी कहा कि यह रूल आलराउंडर्स को रोक रहा है, जो कि उनके फ्यूचर के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि 11 खिलाड़ी ही क्रिकेट खलते हैं. 

जहीर खान ने इसे लेकर कहा था कि इससे जुड़े लोगों को इम्पैक्ट रूल के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि इस नियम की वजह से टीमों के पास पार्शियल ऑलराउंडर ही होंगे, कंप्लीट ऑलराउंडर नहीं. 

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का मकसद बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ से बदलना या गेंदबाज़ की जगह बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करना नहीं है. मैच को नया मोड़ देने के लिए ज़रूरत के हिसाब से खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का ऑप्शन है. इम्पैक्ट प्लेयर यानी ग्यारह में शामिल एक खिलाड़ी को बदलकर नया खिलाड़ी शामिल करना. वहीं कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे, तब टीम शीट में अंतिम ग्यारह के साथ-साथ चार सबस्टिट्यूट खिलाड़ियों का नाम देना ज़रूरी होगा. टीम इन चार में से केवल एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल कर सकती है. वहीं हर पारी में 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर लिया जा सकता है. यदि किसी कारण मैच को दौरान बल्लेबाज़ रिटायर हो गया, तब इम्पैक्ट प्लेयर को शामिल किया जाता है. आसान शब्द में इम्पैक्ट प्लेयर मतलब अंतिम ग्यारह में शामिल एक खिलाड़ी को बदलकर नया खिलाड़ी शामिल करना है.

इसपर पूरी रिपोर्ट देखने के लिए विंध्य फर्स्ट का इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज विजिट करें