Vindhya First

अब नहीं लगानी पड़ेगी ट्रेन की टिकट के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन

ट्रेन के अंदर टिकट देने की सुविधा

ट्रेन की टिकट के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन हमेशा ही नजर आती है, कई बार लोग इमरजेंसी की वजह से एडवांस में रिजर्वेशन नहीं करा पाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना टिकट के ट्रेन में बैठकर भी अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.

आप बिना टिकट के ही ट्रेन पकड़ सकते हैं और ऐसा करने पर आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. बस आप भारतीय रेलवे का ये नियम जान लीजिए ताकि आपको परेशानी न हो

नए नियमों के तहत रेलवे ने ट्रेन के अंदर टिकट देने की सुविधा शुरू हो गई है,  बिना टिकट वाले यात्री टीटीई से संपर्क कर टिकट ले सकते हैं.

बस आपको ये याद रखना जरूरी है कि ट्रेन पकड़ने के बाद आप खुद ही टीटीई से संपर्क करें और उन्हें इस बारे में बताएं और उनसे टिकट बनवा लें.

इस तरह की टिकट बनाने के लिए रेलवे ने टीटीई को हैंड हेल्ड मशीन दी है, यह मशीन ट्रेन की खाली बर्थ की जानकारी दे देती है और इसकी मदद से वो ट्रेन के अंदर ही यात्रियों को टिकट दे सकते हैं.

यह हैंड हेल्ड मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के सर्वर से कनेक्ट होती हैं. मशीन में यात्री की डीटेल्स जैसे नाम और प्लेस डालते ही टिकट निकल आएगी.

इसके अलावा यदि किसी यात्री की वेटिंग क्लियर नहीं हुई है वो तो टीटीई के पास जाकर अपनी टिकट दिखाकर खाली सीट की जानकारी लेकर उसे कन्फर्म करा सकता हैं.

रेलवे के इस फैसले से टीटीई की काली कमाई पर भी अंकुश लगाया जा रहा है.

इसके साथ अगर यात्री के पास स्मार्ट फोन है तो अपने फोन में भारतीय रेल का अधिकारिक टिकटिंग ऐप यूटीएस डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से आप प्लेटफार्म टिकट और अनारक्षित टिकट बुक कर सकते है.