चुनावी मौसम पूरे प्रदेश में छाया हुआ है. ऐसे में आए दिन कई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसे लेकर नेता निशाने पर आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का आया है जहां सोशल मीडिया पर एक फोटो विधानसभा चुनाव 2023 की बवालिया तस्वीर बन गई है. शुक्रवार को विधायक ने सिरसी गांव में यादव समाज के लोगों से पैर धुलवा कर अपनी वंदना भी कराई और साथ ही में इस फोटो को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर कर दी. इसमें उन्होंने लिखा है कि सिरसी में जनसंपर्क के दौरान शिष्य घराने में जनमानस से भेंट हुई.
दिल्ली जैसे बड़े शहर प्रदूषण की चपेट में रहते हैं लेकिन अब इससे कोई और अछूता नहीं है. दशहरा के दिन प्रदेश के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में विंध्य क्षेत्र के रीवा, सतना और, सिंगरौली भी शामिल रहे. इसमें भोपाल पहले नंबर पर रहा उसके बाद सतना फिर ग्वालियर फिर रीवा और सिंगरौली. रीवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 154 है, सतना का 158 और सिंगरौली का 153. इसके पीछे का जिम्मेदार आतिशबाजी और वाहनों को माना जा रहा है. साथ ही निर्माण कार्य की वजह से प्रदूषण की यह स्थिति बनी हुई है.
मामला नई गढ़ी का है जहां बिजली की अघोषित कटौती की वजह से उपभोक्ताओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से किसान भी बहुत ज्यादा परेशान हैं. यहां पानी का संकट भी गहराने लगा है. विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी बिजली की कटौती नहीं बंद की जा रही है. सुबह बिजली की कटौती होती है, इसके अलावा शाम को भी बिना बताए बिजली की कटौती कर दी जाती है. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को अपनी परेशानी सुनाई लेकिन इसे सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है. गांव वालों की माने तो जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क करने पर वह फोन नहीं उठाते और मुख्यालय से गायब रहते हैं. वहीं एवरेज बिल के नाम पर मनमानी वसूली भी की जा रही है.
सतना में 6 साल की बच्ची के साथ एक नाबालिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी लड़की के घर के सामने ही रहता है. इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर दिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी 15 साल का यह नाबालिग उसे फुसला कर कमरे में ले गया और ज्यादती की. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसकी 14 वर्ष की बड़ी बहन ने आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया तो काफी देर के बाद नाबालिग ने गेट खोला और दौड़कर भाग गया. इसके बाद किशोरी ने अपनी बहन को उठाया और घर लेकर आई और परिजनों को सूचित किया जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे. बालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 342 ,376 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
खेल, राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय और प्रादेशिक खबरों की पूरी जानकारी के लिए देखिए हमारा यह वीडियो