Vindhya First

Search

Media Scan:27 अक्टूबर की मुख्य खबरें महिलाओं को टिकट देने में कंजूसी और मेडिकल नशे से युवाओं का खराब होता भविष्य

संसद में महिला आरक्षण बिल के जो हिमायती हैं उन्होंने महिलाओं को टिकट देने में कंजूसी कर दी है.महिला आरक्षण के हिसाब से संभाग की 22 में से 7 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होनी चाहिए पर ऐसा नहीं किया गया. संभाग की 22 सीटों में प्रमुख दल भाजपा ने तीन और कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने सतना, सीधी, सिंगरौली में एक-एक महिला कैंडिडेट को उतारा है. सीधी से रीति पाठक, रैगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रतिमा बागरी, चितरंगी से राधा सिंह को मैदान में उतारा है. रीवा जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक सीट से भी महिला कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया गया है.

मेडिकल नशे से पूरा रीवा जिला परेशान है. शराब गांजे के साथ अपराध की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसमें न सिर्फ युवा और पुरुष बल्कि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी रखती हैं. नशा करने वालों की प्रवृत्ति ज्यादातर घर में मारपीट करना और गाली गलौज करने वाली होती है. गांव हो या शहर हर जगह बोतल और रैपर मिल जाते हैं. मेडिकल नशा कीमत में भी सस्ता होता है इस वजह से यह काफी प्रचलित है, जो लोगों का भविष्य अंधेरे में डाल रहा है, खासकर युवाओं का.

रीवा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. रीवा के प्रमीश सिंह का एशियन गेम्स में सिलेक्शन हो गया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चयनित होकर उन्होंने रीवा शहर का नाम रोशन किया था. निरंतर अभ्यास से बढ़ते हुए उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 स्थान हासिल किया था और अब एशियन गेम्स में सिलेक्शन हासिल किया है जो दिसंबर माह में आयोजित होगी.

सिंगरौली से 375 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार हुई है. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सरई ने इटमा की रहने वाली एक महिला को अवैध शराब निर्माण की बिक्री के लिए गिरफ्तार किया है. यहां एक कमरे में शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी जिसमें दो गैस सिलेंडर और भट्टी में शराब का निर्माण हो रहा था. साथ ही आसपास के डिब्बे में 75 लीटर शराब बनकर तैयार थी और दो बड़े तसलों में महुआ से शराब बनाने के लिए महुआ लहान बनाई गई थी. महिला के खिलाफ धारा 34 (2) 34 (1)आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर मामला दर्ज किया गया है.

प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो