मीडिया स्कैन, विंध्य फर्स्ट का खास कार्यक्रम है जिसमें हम खबरों का विश्लेषण करते हैं. कार्यक्रम में दो वक्ता मुख्य अखबारों की जरूरी खबरों के बारे में आपको अवगत कराते हैं. इसमें हम विंध्य की खबरों पर मुख्य नजर रखते हैं इसके अलावा राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय,व्यापार,खेल की खबरों पर भी हमारी निगाह रहती है इस कार्यक्रम के माध्यम से हम एक ही जगह पर आपको दिन भर में होने वाली सारी मुख्य खबरों से रूबरू कराते हैं.
विंध्य की खबरों में सबसे पहले है सड़क से जुड़ी खबरें गुढ़ चौक से अस्पताल चौराहा तक लगने वाले जाम की वजह से मरीजों को बहुत ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि इस इलाके में बहुत सारी स्कूल हैं भीड़ बराबर बनी रहती है जिस वजह से एंबुलेंस को साइड नहीं मिलता है. रीवा का संजय गांधी अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसमें सिर्फ रीवा जिले के ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के लोग भी इलाज करवाने आते हैं जिस वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शहर के वार्ड 5 ढेकहा मोहल्ले में करहिया की तरफ जाने वाले रास्ते में भी सड़क की समस्या बनी हुई है.
यहां की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का सड़क से निकलना किसी चुनौती से काम नहीं है,यहां की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है लोगों ने पार्षद सहित नगर निगम में भी आवेदन दिया लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है. गड्ढे नुमा सड़क में कई बार रात के समय चालक गिरकर घायल हो चुके हैं. वहीं, देवतालाब जो विंध्य प्रदेश के एक ऐतिहासिक तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है यहां की फोरलेन सड़क थ्रीलेन में बदल गई है और ना ही निर्माण एजेंसी का पता है ना ही कोई बोर्ड लगा हुआ है.
स्टार समाचार की खबर है कि लोग सरकारी रास्ते को तरस रहे हैं. स्वतंत्रता के इतने साल बीत गए हैं उसके बाद भी तराई में कई ऐसे गांव हैं जहां आने-जाने का कोई स्थाई सरकारी रास्ता नहीं है. इसका जीता जागता प्रमाण तहसील अंतर्गत महदेवा, हौदहा, जमुनिहा,बेलहा, रैकवारा, बारी कछार टिकरा दतूपुर मुरली गांव मझिगवां, मझियारी सरूई,महुलहा, खैरवाना अंबेडकर नगर घटेहा है. यहां ग्रामीणों के आने-जाने के लिए कोई सड़क नहीं है ना ही कोई पुरानी पगडंडी बची है.
ग्राम पंचायत इस काम में कोई रुझान नहीं ले रहा है जिस वजह से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही में स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.रास्ता न होने की वजह से गांव की हालत इतनी खराब है कि बीमार लोग अस्पताल पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ने की कगार पर पहुंच जाते हैं, प्रसव पीड़ा के समय महिलाएं भी समस्या से जूझती हैं और रोजमर्रा के काम के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो यह पूरा क्षेत्र आज भी काला पानी के नाम से जाना जाता है.
विंध्य की अगली खबर है सिंगरौली से जहां छात्रावास में पानी की किल्लत और पंखा नहीं होने की वजह से गर्मी के बीच छात्राओं को रहना पड़ रहा है. यह मामला शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास का है, जहां पर छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने अरुण कुमार परमार से मिलकर अपनी परेशानियां बताई. शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
छात्राओं ने शिकायत में कहा कि लंबे समय से उन्हें नाश्ता नहीं दिया जा रहा है और साथ में बहुत ही घटिया स्तर का भोजन परोसा जाता है. उन्होंने बताया कि कभी दाल कच्ची रहती है तो कभी चावल. कोटा से मिलने वाला नमक दाल में डालने से पूरी दाल काली हो जाती है, सब्जी-रोटी तो कभी मिलती ही नहीं है. साथ ही में छात्रावास गंदगी से पटा हुआ है जिसके चलते मच्छरों का अंबार लगा रहता है. गर्मी ऐसी है कि पढ़ना तो दूर कोई सुकून से रह भी नहीं सकता है और पानी की किल्लत ऐसी है कि पानी अगर सुबह आ गया तो शाम को नहीं आएगा और शाम को आ जाए तो सुबह नहीं आता है.
रीवा के जनेह थाना क्षेत्र में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. लड़की की उम्र 11 साल है और वो स्कूल से वापस आ रही थी तभी आरोपी ने बहला फुसला कर उसे गाड़ी में बिठा लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला प्रकाश में आने के बाद जब आरोपी की गिरफ्तारी हुई तो लोगों ने पुलिस चौकी को घेर लिया और आरोपी को सुपुर्द करने की मांग करने लगे. मामला इतना बढ़ गया की 6 थानों के बल को बुलाना पड़ा वहीं, एसपी विवेक सिंह ने जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात सामने रखी है.
बाकी प्रदेश, देश, विश्व, स्पोर्ट्स, और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो