Vindhya First

Search

Media Scan: 24 नवंबर की मुख्य खबरों में है बिजली की समस्या,पशु शेड के नाम पर राशि का बंदरबांट और मध्यम भोजन में गड़बड़ी

 

खबर नई गढ़ी विकासखंड के सभी चिन्हित पंचायतों की है जहां सरपंच और सचिव द्वारा पंचायत द्वारा पशु शेड के निर्माण के नाम पर राशि का आहरण कर लिया गया लेकिन कोई भी निर्माण नहीं करवाया गया. शासन स्तर पर योजना के तहत चिन्हित पंचायत में ट्रेविस लगवा कर पशु शेड बनवाते हुए क्षेत्र के पशुपालक किसानों के लिए सुविधा मुहैया कराना था लेकिन जिम्मेदार पंचायत सरपंच और सचिवों की लालच के कारण आज आधा सैकड़ा से अधिक की संख्या में ट्रेविस नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुके हैं तो वहीं पशुपालक किसान अपने पशुओं के उपचार के लिए मजबूरन पंचायत क्षेत्र से हटकर विकासखंड स्तर पर या सेक्टर स्तर पर पशु चिकित्सालय जाने के लिए मजबूर हैं जबकि यह सुविधा पंचायत स्तर पर किसानों को मुहैया कराई जानी थी.

अगली खबर रीवा के नेहरू नगर से है जहां तेल के अभाव में नेहरू नगर सब- स्टेशन का पावर ट्रांसफार्मर फेल हो गया. शहर के सबसे रिहायशी इलाकों में शुमार नेहरू नगर, मानस नगर, अरुण नगर सहित आधा दर्जन कॉलोनी के उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे.रीवा वृत्त के शहर संभाग के पावर स्टेशन का पावर ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से अचानक पावर कट हो गया. सुबह 7:30 से ट्रांसफार्मर खराब होने से तीन मीटरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई. कुछ इलाकों में ब्लैक आउट रहा.नेहरू नगर पावर स्टेशन से विद्युत आपूर्ति होने से नेहरू नगर,मानस नगर, शारदा पुरम, पटकन टोला, संजय नगर, नेहरू नगर, इंदिरा नगर,न्यू बस स्टैंड, पावर गैस एजेंसी के पीछे आजाद नगर , बजरंग नगर आदि

शिक्षा क्षेत्र को लेकर अगली खबर है जहां मानपुर मनिकवार में शिक्षक छुट्टी पर रहते हैं. वहीं अगला मामला सिंगरौली के चितरंगी विकासखंड का है जहां माध्यन भोजन को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है. बच्चों के न्यूट्रिशन को ध्यान में रखते हुए मेनू कार्ड तैयार किया गया है जो हर शासकीय स्कूल की दीवार पर लगा रहता है.लेकिन यहां इसके मुताबिक खाना कभी नहीं बनता बल्कि बच्चों को महज़ दाल चावल और खिचड़ी से ही संतोष करना पड़ता है.

प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो