Vindhya First

Media scan : सुहागी पहाड़ में ट्रैक्टर पलटने से दर्जन भर लोग हुए घायल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नहीं हो रही हार्ट सर्जरी

पहली खबर सुहागी पहाड़ में पलटा ट्रैक्टर को लेकर है. भगवान का आशीर्वाद मिला और एक परिवार की मन्नत पूरी हो गई. परिवार के लोग इतना उत्साहित हुए की बिना हाथ के चालक के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर मन्नत पुरी करने निकल पड़े, और मंदिर में पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए. घटना सोहागी पहाड़ में रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे घटित हुई है.

गढ़ थाना क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी एक पटेल परिवार मन्नत उतारने के लिए ग्रामीणों के साथ मंदिर के लिए निकला, ट्रैक्टर ट्राली में महिला, पुरुष एवं बच्चों समेत करीब 25 लोग सवार थे. लेकिन इस ट्रैक्टर का चालक बिना हाथ का था. लिहाजा ड्राइवर पैर से ट्रैक्टर चलाता हुआ सोहागी पहाड़ पहुंच गया. हालांकि मंदिर पहुंचने के पहले ही ट्रैक्टर पलट गया और श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. घटना से हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को रीवा संजय गांधी में पहुंचाई. जहां उनका उपचार चल रहा है . मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं इनमें से कुछ को गंभीर चोटे आई हैं. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

इस हादसे को लेकर एक और आंकड़ा सामने आया है जो बेहद चिंताजनक है. जहां पिछले साल जिले में 1282 सड़क हादसे हुए थे. लेकिन साल 2023 में अब तक 1424 सड़क हादसे हो चुके हैं. पिछले साल सड़क हादसों में 369 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 1178 लोगों घायल हुए थे. वहीं इस साल 1 जनवरी 2023 से 31 नवंबर तक सड़क हादसों में 399 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1269 लोग घायल बताए गए हैं हादसों में मृतक और घायलों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में बढ़ी है.

रीवा सहित विंध्य में हार्ट के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हार्ट रोग की सुविधा प्रारंभ किए जाने से बड़ी राहत की उम्मीद थी. पूर्व में कई गंभीर मामलों में डॉक्टर्स ने बेहतर सेवाएं दी है. इस कारण मरीजों को उसी सेवा की उम्मीद है लेकिन ओपन हार्ट सर्जरी के साथ ही वाल्व रिप्लेसमेंट की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं.

मरीज को होने वाली इस असुविधा के पीछे प्रमुख वजह सर्जरी से जुड़े विशेषज्ञ और उपकरणों की कमी को बताया जा रहा है. हार्ट सर्जरी के लिए एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. शुरू में बाहर से एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट बुलाकर कुछ ऑपरेशन किए गए बाद में कई बार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए विज्ञापन भी जारी किए. लेकिन जरूरी अहर्ता वाले विशेषज्ञ नहीं आ रहे हैं. हार्ट का ऑपरेशन संवेदनशील होता है इस कारण इसके लिए एनेस्थीसिया देने वाले स्पेशलिस्ट की जरूरत होती है हार्ट सर्जन क्यों नियुक्ति तो मेडिकल कॉलेज ने कर दी. लेकिन एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ नहीं ला पा रहे हैं जिसकी वजह से सुपर स्पेशलिटी में हार्ट सर्जरी की सुविधा बंद है. इसके चलते मरीजों को दूसरे शहरों में यानि नागपुर,दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर, बनारस आदि शहर में मरीजों को दवाई करवाने के लिए जाना पड़ रहा है.

बाकि प्रदेश, देश, स्पोर्ट्स और बिजनेस की खबरों को जानने के देखिए पूरा वीडियो ||