आज से प्रदेश भर में अभियान शुरू हो रहा है,जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति के अलावा दो-पहिया वाहन में पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हेलमेट लगा कर रखे. इसके साथ ही फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाना भी अनिवार्य होगा. इसके पीछे का कारण वाहन दुर्घटना में हुई मौतों को कम करना और शारीरिक क्षति को भी कम करना है. जो व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाएगा उस पर अब से कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. यह 50 दिवसीय अभियान है जो 20 नवंबर को शुरू होकर 3 जनवरी तक चलेगा.
अगली खबर रीवा के सैनिक स्कूल की है जहां भारतीय नौसेना में 1983 से 2016 तक शामिल लड़ाकू विमान सी हैरियर को रीवा लाया गया. इसे सैनिक स्कूल परिषर में सुरक्षित रखा जाएगा. रीवा लाए जाने की मुख्य वजह इसमें सफेद बाघ का लगा लोगो है.अब यह रीवा में ही गौरव बढ़ाएगा. यह विमान वाहक युद्धपोत विराट से समुद्री सीमा की रक्षा करने के लिए लाया लगाया था, जिसका नामकरण रीवा के पहले सफेद बाघ मोहन की आखिरी संतान विराट के नाम पर रखा था.सी हैरियर विमान फॉकलैंड युद्ध और बाल्कन संघर्ष के दौरान भी सेवाएं दे चुका है.
जिले के किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं.रबी की फसल बोने का समय आ गया है जिसके लिए किसानों को डीएपी की जरूरत है. सरकारी समीतियाें में डीएपी की कमी होने की वजह से किसानों को प्राइवेट खाद खरीदनी पड़ रही है.चुनाव ड्यूटी में सारे अधिकारी लगे हुए थे जिस वजह से कोई भी निरीक्षण नहीं किया गया और इसी वजह से नकली खाद बिक्री का मामला सामने आ रहा है. नकली खाद मिट्टी में गलती नहीं है और खेती खराब करती है.साथ ही में मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी कम होती है इस वजह से किसान समस्या का सामना कर रहे हैं.
प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो