Vindhya First

Search

Media Scan : 18 अक्टूबर की मुख्य खबरें हैं चुनाव और कांग्रेस के घोषणा पत्र

विंध्य फर्स्ट हर रोज़ सुबह लेकर आता ख़ास प्रोग्राम मीडिया स्कैन. इस प्रोग्राम में विंध्य के सभी अख़बारों जैसे दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, पत्रिका और स्टार समाचार की खास ख़बरों का विश्लेषण कर आप तक पहुंचाया जाता है. इस प्रोग्राम में सबसे पहले विंध्य की ख़बरों की बात होती है उसके बाद देश-दुनिया की ख़बरें भी शामिल की जाती है. 

विंध्य में 18 अक्टूबर की सबसे बड़ी ख़बर है सतना ज़िले के चूंद गांव की. यहां के विनय सिंह का श्रीनगर में निधन हो गया. विनय राष्ट्रीय सेना की 9वीं बटालियन में पदस्थ थे, उनके मौत की वजह की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. मौत की वजह हार्ट अटैक भी हो सकती है.

दूसरी खबर स्टार समाचार से है जहां चुनाव को लेकर रीवा और मऊगंज की 8 विधानसभा सीटों के 2014 केंद्रों पर मतदान होंगे, इस बार मतदान व्हीव्हीपैट ईव्हीएम से होगा जिसमें मतदान के बाद पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान की पुष्टि कर सकते हैं. स्टार समाचार, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और पत्रिका में है कि उम्मीदवारों को नामांकन के साथ अपना शपथ पत्र भी देना होगा, साथ ही विशेष मतदान केंद्रों पर सीसी टीवी कमरे भी लगवाए जाएंगे.

अचार सहिंता लगते ही चुनाव आयोग ने नेताओं के खर्चे पानी की लिस्ट तैयार कर दी है, खाने से लेकर रहने तक के सामानों पर पैसे फिक्स कर दिए हैं.

भाजपा की कोरग्रुप की बैठक में 8 मंत्रियों की सीट पर चर्चा हुई जिनमे से 3 मंत्रियों के सीट काट दिए गए हैं, जिनमे से विंध्य से मंत्री रामखेलाबन पटेल भी शामिल हैं.

स्टार समाचार, भास्कर, और जागरण में खबर है कि सड़कों की खराब हालत पर. गांव में सड़क की समस्या ज़्यादा है, रीवा की सड़कों पर भी जाम लगा रहता है. ट्रैफिक सिस्टम पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

विंध्य की सभी ज़रूरी ख़बरों का विश्लेषण देखने के लिए मीडिया स्कैन के वीडियो पर क्लिक करें