Vindhya First

Search

MEDIA SCAN: आज के मीडिया स्कैन की मुख्य खबरों का टॉपिक राजनीति और हेल्थ 

विंध्य फर्स्ट का स्पेशल शो मीडिया स्कैन हर दिन लेकर आता है विंध्य के मुख्य अखबारों दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, पत्रिका, स्टार समाचार की बड़ी खबरों का विश्लेषण. विंध्य की खबरों के बाद प्रदेश और देश की खबरें भी इस शो में शामिल रहती हैं.

आज के मीडिया स्कैन में ये थीं विंध्य की मुख्य खबरें

दैनिक जागरण के रीवा फ्रंट पेज की खबर है कि संजय गांधी अस्पताल में आज तक एक भी ट्रामा सेंटर नहीं बन पाया है, इसकी वजह से एक्सीडेंट केस वाले मरीजों की लगातार मौत हो रही हैं. साथ ही SGMH में पोस्टमार्टम के लिए बेड बढ़ाए गए हैं.

दैनिक भास्कर के रीवा फ्रंट पेज की खबर है कि सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग में 9 टीचर्स में से 2 ही बचे हैं. कार्डियोलॉजी में ऑपरेशन को लेकर सुपरस्पेशलिटी प्रदेश में नंबर 1 में जगह बना चुका है, लेकिन अब यहां डॉक्टर्स की ये हालत है. SGMH की 22 नर्सिंग ऑफिसर रिजाइन देकर सुपरस्पेशलिटी में सीनियर पद पर जाने वाली हैं. स्वास्थ्य को लेकर सतना से खबर है कि 8 प्रसूताओं की जान खतरे में डाली गई है.

स्टार समाचार में खबर है कि गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी से रीवा संभाग में महिलाओं को एनीमिया जैसी बीमारी बढ़ गई है.

दैनिक भास्कर के रीवा फ्रंट पेज की खबर है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जाने वाली मूर्तियों के कारण मिट्टी से मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों के व्यापार पर असर पड़ा है. गणेश उत्सव में भी प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां संभाग भर में ज्यादा खरीदी गई है, जिससे अब दुर्गोत्सव में भी मिट्टी के कलाकारों की चिंता बढ़ गई है. 

दैनिक जागरण ने चुनाव को लेकर एक विश्लेषण किया है जिसमें विंध्य क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशियों में हर विधानसभा सीट से तीन, चार या पांच प्रत्याशी दावेदारी कर रहे हैं.

वहीं, भाजपा की पूरे प्रदेश भर में 9 मंत्रियों की सीटों पर धड़कन अटकी हुई है, जिनमें ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रियों में 5 मंत्रियों की टिकट कट सकती है, जिनमे विंध्य से राम खेलावन पटेल भी शामिल हैं. इसका विश्लेषण पत्रिका और जागरण दोनो में किया गया है.

बाकी प्रदेश, देश, विश्व, स्पोर्ट्स, और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो