Vindhya First

Search

MEDIA SCAN: 14 अक्टूबर के शो की मुख्य खबरें हैं नारायण त्रिपाठी का इस्तीफा और स्वास्थ्य

विंध्य फर्स्ट का स्पेशल शो मीडिया स्कैन में आज आपको मिलेंगी विंध्य के मुख्य अखबारों दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, पत्रिका, स्टार समाचार की बड़ी खबरें. विंध्य के बाद शो में प्रदेश और देश की बड़ी खबरों का विश्लेषण भी मिलेगा 

आज के मीडिया स्कैन में ये थीं विंध्य की मुख्य खबरें

आज यानी 14 अक्टूबर को विंध्य की सबसे बड़ी खबर है मैहर विधानसभा के विधायक नारायण त्रिपाठी का इस्तीफा. विधायक ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. इस खबर का विश्लेषण दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और स्टार समाचार सभी अखबारों में है.

दैनिक भास्कर के रीवा फ्रंट पेज की खबर है कि SGMH में लाइट न होने की वजह से लिफ्ट बंद हो गई. डॉक्टर बाइक से अपने फ्लोर पर पहुंचे. जिस रास्ते से स्ट्रेचर ले जाते हैं उस रास्ते से डॉक्टर बाइक लेकर पहुंचे. 

दैनिक जागरण में SGMH की खबर है कि हॉस्पिटल से महिलाओं के पर्स और मोबाइल चोरी हो रहे हैं. ये पहली बार नहीं है, इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. अस्पताल में मरीजों की सिक्योरिटी पर सवाल उठता है.  

दैनिक भास्कर में रीवा की खबर है कि घोघर के पास नाले का चौड़ीकरण करने से आने-जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया है. सड़क में ट्रैफिक लग रहा है, लोगों को इस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी दूसरे वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी नहीं दी गई है. इसके अलावा लोग कई सड़कों पर धूल से होने वाले प्रदूषण की वजह से परेशान हैं

पत्रिका और स्टार समाचार की खबर है कि पिछले 6 महीने से दो ग्राम पंचायतों के 6 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, लेकिन इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मनिकवार विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाली इन ग्राम पंचायतों के कई घरों में अंधेरा छाया हुआ है. सतना ज़िले के मार्केट में बिजली की एक समस्या को लेकर ख़बरें है कि तारों का जाल बना हुआ है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों को डर है कि तारों का ये जाल कभी भी उनके ऊपर गिर सकता है.

बाकी प्रदेश, देश, विश्व, स्पोर्ट्स, और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो