Vindhya First

Search

Media Scan: 22 नवंबर की मुख्य खबरों में है, चित्रकूट सड़क हादसा और रीवा जिले में स्मार्ट मीटर के विरोध

सतना जिले के चित्रकूट में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है की मरने वालों में 6 लोग पन्ना जिले के एक ही परिवार से थे. प्रयागराज से गंगा स्नान कर सभी लोग दोपहर लगभग 12 बजे के आस-पास घर वापस लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे पर बरगेही गांव के पास चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज की जनरथ बस की क्षृध्दालुओं से भरी जीप से आपस में तेज भिडंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की जीप बस के नीचे घुस गई. जीप सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मरने वालों में एक ही परिवार के दो पुरुष, दो महिला और दो बच्चे शामिल थे. जीप में सवार 6 लोग और बस सवार 2 लोग घायल हैं जिनका प्रयागराज की स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है.

अगली खबर एक्जिट पोल को लेकर है मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान 30 नवंबर की शाम 6.30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का आयोजन प्रिंट अथवा इलेक्ट्रोनिक मीडिया में चुनाव के परीणाम का प्रकाशन या प्रचार किसी भी अन्य तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.

इसी के साथ मतगणना का प्रशिक्षण 23 नवंबर को  प्रशिक्षण शासकीय विधि महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. मतगणना का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जाएगा.  मतगणना के लिए विधानसभा वार गणना कक्ष बनाए गए हैं.

बांसघाट में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जमकर विरोध हुआ. लोगों ने मीटर लगने ही नहीं दिया. मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ भी पहुंचे लेकिन उसके बाद भी सफलता नहीं मिली. इस दौरान पार्षद और अधिकारी के बीच जमकर बहस भी हुई. एक दूसरे को धमकियां भी दी गईं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंततः विद्युत विभाग को लौटना पड़ा और स्मार्ट मीटर नहीं लगा.

अगली खबर खस्ताहाल सड़क को लेकर है अतरैला चाकघाट टू लेन मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो गई है. अटरैला तिराहे में जानलेवा बन गया है. सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं वहीं कटीली झाड़ियों से ये मार्ग घिर गया है. जिसकी वजह से आए दिन दो पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

बाकि प्रदेश,देश, खेल और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो ||