Vindhya First

Search

Media Scan: 7 नवंबर की मुख्य खबरों में है रीवा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या में आई कमी और रीवा शहर में वाहनों की बढ़ती चोरी

 

रीवा और मऊगंज जिले की 8 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 116 उम्मीदवार हैं. यह पिछले चुनाव की तुलना में कम है. 2018 में ये संख्या 158 थी. इस बार सिर्फ गुढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2018 में यह संख्या 17 थी, इस बार 20 प्रत्याशी हैं. रीवा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी घटे हैं. पिछले चुनाव में यहां इस सीट से 25 प्रत्याशी मैदान में थे, इस बार इनकी संख्या मात्र 15 रह गई है.

शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 10 महीने में शहर से कुल 472 वाहन चोरी हुए हैं. सबसे ज्यादा घटनाएं शहर के सिविल लाइन और अमहिया थाना क्षेत्र में हुई हैं. मध्यप्रदेश पुलिस पोर्टल में दर्ज आंकड़ों के अनुसार अमहिया और सिविल लाइन थाना वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पसंदीदा अड्डा है. चोरी में नाबालिक बदमाशों की संख्या ज्यादा है.

घर से कॉलेज जाने के लिए निकली एक छात्रा लापता हो गई थी, जिसका शव सोमवार को सिलपरा नहर से बरामद कर लिया गया है. एसटीआरएफ की टीम नें शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को दे दिया गया है.घटना की जांच की जा रही है. दरअसल नहर में पानी इतना ज्यादा था कि शव मिल नहीं रहा था. रविवार की रात नहर का पानी बंद कराया गया, सोमवार की सुबह जब पानी कम हुआ तो छात्रा का शव मिला.

शहर से लगी प्राथमिक शालाओं का हाल बेहाल है. बालक प्राथमिक पाठशाला नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 की बात करें तो यहां एक तरफ इको पार्क है, तो दूसरी तरफ इस प्राथमिक पाठशाला में बच्चों के बैठने के लिए टाट पट्टी, स्थाई बिजली का कनेक्शन नहीं है और ना ही शौचालय में पानी की व्यवस्था है. दूसरी प्राथमिक पाठशाला खोबर बस्ती में भी शौचालय नहीं है और बच्चों के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. एक हैंड पंप लगा है जो खराब पड़ा है.

प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो