Vindhya First

विंध्य में 14 दिसंबर की मुख्य खबरें हैं 7 जिलों में मातृ मृत्यु दर में इज़ाफ़ा और रीवा शहर में बैकलेन में सफाई को लेकर नगर निगम की कार्य योजना

विंध्य क्षेत्र के ताजा समाचार

 

विंध्य क्षेत्र में सबसे पहले खबर है मातृ मृत्यु दर की संख्या में इजाफे की. यहां रीवा और शहडोल संभाग के 7 जिलों को मिलाकर 8 महीने में 188 मौतें दर्ज की गई हैं.इन मौतों को रोकने के लिए विंध्या रिट्रीट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 5 घंटे की एक मीटिंग की जिसमें से कुछ जरूरी पहलू निकलकर सामने आए. गर्भवती महिलाओं की मौत की सबसे बड़ी वजह खून की कमी को माना गया है. डॉक्टर भी कहते हैं कि एनीमिया और कुपोषण का संबंध आपस में गहरा है. साथ ही में डायबिटीज जैसी बीमारियों की वजह से भी महिलाओं की मौत होती है.

अगर समय पर सही जांच कराई जाए तो इन गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करके बचाया जा सकता है.साथ ही में जागरूकता बढ़ाने की भी जरूरत है.प्रसव केंद्रों की सुचारू व्यवस्था होनी चाहिए. वाहन समय पर वहां पहुंचने चाहिए.

7 जिलों की मातृ मृत्यु दर को देखें तो रीवा में यह संख्या 42 है, सतना में 39,सीधी में 22,सिंगरौली में 16,शहडोल में 30, अनूपपुर में 19,उमरिया में 20, वहीं144 मौतों की समीक्षा सीएमएचओ के स्तर पर की गई.

स्वच्छता को लेकर खबर है जहां आवासीय क्षेत्र में अब फोकस रहेगा और बैकलेन की मॉनिटरिंग होगी ताकि बच्चे खेल गतिविधियों में इसका उपयोग कर सकें.

रीवा शहर में लोग घरों के सामने तो सफाई रखते हैं लेकिन घर के पिछले हिस्से में कचरा रहता है.इसी को लेकर नगर निगम ने अब कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है जिसके अनुसार कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि बैकलेन को साफ रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें साथ ही अब जो भी बैकलेन को गंदा रखेगा उस पर जुर्माना भी लगेगा.

स्वच्छता की ही बात करें तो रीवा के नए बस स्टैंड के हाल भी राम भरोसे ही हैं. यहां शौचालय की स्थिति ऐसी है कि व्यक्ति वहां से गुजरने तक के बारे में भी सोच नहीं सकता है इस्तेमाल करने की तो बात छोड़िए. बस स्टैंड गंदगी से पटा हुआ है.साथ ही में यहां मवेशियों का झुंड रहता है.पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है.हजारों की संख्या में यात्री यहां सफर कर रहे हैं और सैकड़ो बसें चल रही है,उसके बाद भी नया बस स्टैंड प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है.

 

खबरों को विस्तार से देखने के लिए देखिए पूरा वीडियो.