मतदान पूरे हो गए. लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव कहा जाने वाला विधानसभा चुनाव खत्म हो गया और अब बारी है जानने की कि इस बार वोटिंग प्रतिशत कितना रहा. रीवा मऊगंज जिले की विधानसभा सीटों में 66.94% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान सेमरिया में हुआ है. जहां आंकड़ा है 70.78 प्रतिशत, वहीं महिलाओं की भागीदारी वोटिंग में बढ़ गई है,ना सिर्फ विंध्य क्षेत्र में बल्कि प्रदेश में भी महिलाओं के वोटिंग परसेंटेज में जो इजाफा हुआ है.राजनेताओं ने बीते समय में महिलाओं के लिए जिन योजनाओं की घोषणा करी उनका कारण महज सामाजिक नहीं राजनीतिक था. महिलाओं की बढ़ी भागीदारी इसका सबूत है. रीवा क्षेत्र में 69. 8 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया जो पुरुषों की तुलना में 5% ज्यादा है.
अगली खबर है बिजली को लेकर.किसानों को पलेवा लगाने के लिए बिजली नहीं मिल रही है. अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं जिस वजह से ट्रांसफॉमर्स नहीं बदले गए हैं. रोज ट्रांसफर जलते रहते हैं जिसको लेकर लोग शिकायत भी करते हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है. बच्चों की बात करें तो उनके बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं लेकिन बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है. विभाग की मानें तो 200 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब होने पर बदले गए हैं और 50 से भी ज्यादा अभी भी खराब है. इतनी बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी जिस तरह से शिकायत मिल रही हैं इससे ऐसा लग रहा है कि ट्रांसफार्मर बदलने में देरी हो रही है जिसको लेकर ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन से लेकर नेताओं तक शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई भी सुधार होता दिख नहीं रहा है.
अगली खबर मऊगंज से है जहां छात्रावास में छात्रों की उपस्थिति कम है लेकिन इसके बाद भी रजिस्टर में छात्रों को उपस्थित बताकर भोजन सहित अन्य सुविधाओं की राशि निकालकर अधीक्षक मालामाल हो रहे हैं. मऊगंज विकासखंड में ज्यादातर छात्रावासों की स्थिति खराब है. यहां छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के अलावा उनके अनुपस्थित होने पर भी उपस्थिति रजिस्टर दिखाकर उसमें खर्च होने वाली राशि गटक ली जाती है. छात्रावास में रख रखाव, साफ- सफाई, बिजली-पानी के लिए अतिरिक्त राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन छात्रावास में गंदगी फैली रहती है और बिल्डिंग की स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब है.
प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो