रीवा: रविवार दोपहर रीवा शहर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब एक अज्ञात युवती ने बस स्टैंड स्थित समदड़िया अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं।
मल्टी से गिरते ही मची चीख-पुकार, पुलिस मौके पर:
अपार्टमेंट से युवती के नीचे गिरते ही आसपास के लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही समान थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। युवती का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था, जिसे पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर लिया है।

पहचान अब भी रहस्य, मोबाइल फॉर्मेट:
समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती को लगभग दोपहर 1:30 बजे अपार्टमेंट की छत की ओर जाते हुए देखा गया था। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वह न तो अपार्टमेंट की निवासी थी और न ही वहां किसी परिचित से मिलने आई थी।
पुलिस को मौके से एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े थे। चौंकाने वाली बात यह है कि युवती की जेब से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जो पूरी तरह से फॉर्मेट किया गया था और उसमें कोई सिम कार्ड मौजूद नहीं था। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।
थंब इंप्रेशन और सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश:
पुलिस अब मृतका की पहचान स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। शव के थंब इंप्रेशन लिए गए हैं, जिनकी मदद से पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही, अपार्टमेंट में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी बारीकी से खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में युवती को दोपहर 1:29 बजे अपार्टमेंट में प्रवेश करते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया है।
यह भी पढ़े : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घेरा APSU परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, छात्राओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़!
हत्या की आशंका से इनकार नहीं:
हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
सार्वजनिक स्थल पर घटना, सुरक्षा पर सवाल:
यह घटना बस स्टैंड जैसे व्यस्त और सार्वजनिक स्थल के पास स्थित अपार्टमेंट में हुई है, जो समान थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। दिनभर वाहनों और लोगों की आवाजाही बने रहने के बावजूद इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

सीसीटीवी फुटेज में सामान्य दिखी युवती, संदेह गहराया:
घटना के बाद सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में युवती दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर आराम से सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाती हुई दिखाई दे रही है। उसकी सामान्य चाल-ढाल को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि अगर वह आत्महत्या करने ही जा रही थी, तो उसकी गतिविधियां इतनी सामान्य कैसे थीं? इस फुटेज ने इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।
साइबर टीम से मदद लेगी पुलिस:
थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि युवती के मोबाइल का लॉक नहीं खुलने के कारण उसकी पहचान में मुश्किल आ रही है। अब पुलिस सोमवार को साइबर और टेक्निकल टीम की मदद से मोबाइल को अनलॉक करने और युवती की पहचान करने का प्रयास करेगी।
फिलहाल, रीवा पुलिस इस संवेदनशील मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही मृतका की पहचान हो सकेगी और इस दुखद घटना का सच सामने आ पाएगा।