Vindhya First

Search

रीवा ने एकबार फिर राजेन्द्र शुक्ला पर किया भरोसा, 21 हजार वोटों से जीते

मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कई सीटों पर घोषित हो गया है. विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों में से रीवा जिले की सीट सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस सीट से राजेन्द्र शुक्ला ने पांचवी बार जीत दर्ज की है. राजेन्द्र शुक्ला ने इसबार अपने ही इंजीनियर दोस्त और कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र शर्मा को 21637 वोटों से पीछे छोड़ दिया. राजेन्द्र शुक्ला न केवल पिछले चार बार से रीवा के विधायक रहे हैं बल्कि मंत्री भी रहे हैं. साल 2023 के चुनाव से ठीक 3 महीने पहले राजेन्द्र शुक्ला को मंत्री बनाया गया. राजेन्द्र शुक्ला की पहचान विकास पुरुष के नाम से भी होती है.

अब राजेन्द्र शुक्ला के कार्यकर्ता और जनता को उम्मीद है कि पांचवीं बार चुनाव जीतने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं. हालांकि अभी राजेन्द्र शुक्ला या फिर बीजेपी ने इस बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा है.

कांग्रेस के राजेन्द्र शर्मा 55302 वोट मिले हैं. इस सीट से तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी के मधुमास चन्द्र सोनी जिन्हें 8482 वोट मिले. रीवा सीट से एक और इंजीनियर चुनावी मैदान में थे. आम आदमी पार्टी की तरफ से इंजीनियर दीपक सिंह पटेल जनता के बीच थे, हालांकि इन्हे केवल 4490 वोट मिले.