Vindhya First

Search

शॉर्ट सर्किट की वजह से देखते ही देखते जलकर राख हुई लाखों की फसल, समय पर नहीं पहुंचा दमकल

तेजी से बढ़ रही गर्मी के साथ किसानों की मुसीबत भी बढ़ती जा रही है. किसानों की कड़ी मेहनत पर आग का कहर भी शुरू हो गया है. चित्रकूट, सतना, रीवा जिले के गुढ़, मनगवां, बैकुंठपुर जैसे कई इलाकों से खेतों में आग लगने की खबरें हर दिन सामने आती हैं. आग लगने की इन घटनाओं में किसानों की लाखों की फसल जलकर राख हो गई है.

हर साल गर्मियों के मौसम में ऐसा होता है, फिर भी मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है. प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा किसानों को अपनी लाखों की फसल जलते हुए देखकर भुगतना पड़ता है. गुढ़ क्षेत्र के बैसा गांव में 17 अप्रैल को आग लगने की घटना हुई. खेत में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद करीब 7 किसानों की तीन बीघा खेत में लगी फसल जलकर राख हो गई. गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे थे. गुढ़ के अतर्गत पडेरुआ में भी एक ऐसी ही घटना हुई. यहां गेंहू के खेत में आग लगी और पूरी फसल जल गई. हालांकि यहां दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन फसल नष्ट हो चुकी थी. गुढ़ के बांधी गांव में भी एक ऐसी ही घटना हुई.

बैकुंठपुर के लोखरिया टोला में भी शॉरट सर्किट की वजह से आग लगी और लगभग बीस एकड़ क्षेत्र में लगी फसल खाक हो गई. किसानों ने कटाई के बाद फसल खेत में ही रख दी थी, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हो गया. घटना के बारे में पता चलते ही दमकल को मैके पर बुलाया गया, लेकिन समय पर दमकल नहीं पहुँचा. जिसकी वजह से आग फैलती चली गई और फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई. दमकल के मौक़े पर न पहुंचने से गांव वाले बेहद नाराज़ नज़र आए.

पूरी रिपोर्ट देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें