Vindhya First

Search

शहडोल में दलित युवक को जय भीम और जय बुद्धाय बोलना पड़ा भारी

शहडोल जिले में एक दलित युवक का जय भीम और जय बुद्धाय कहना कुछ दबंगों को इतना नागवार हुआ कि उन्होंने दलित की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और एक वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है.

पूरा मामला शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी का है. थाने में दर्ज FIR के मुताबिक चंद्रशेखर ने बताया कि मंगलवार को ग्राम साखी निवासी रामसुकुल राठौर ने अपने लड़के की शादी मे बैंड बजाने के लिए बुलाया था. वह और उसके साथी राजेश साकेत, बबलू साकेत, नीरज साकेत, राजू साकेत ग्राम साखी गए थे. शाम करीब पांच बजे चंद्रशेखर ने मोबाइल से ग्राम खड्डा के पुष्पेन्द्र साकेत को फोन लगाया. इस पर पहले जय भीम भाई, नमो बुद्धाय बोला. ये नारा सुनकर पास में खड़े डब्बू गौतम और शिवांशु गौतम आए और बोले कि तुम क्या बोल रहे हो? दोनों ने गंदी-गंदी गालियां दी और मार पिटाई शुरू कर दी. शोर सुनकर राजेश, राजू बीच-बचाव करने आए. दोनों ने चंद्रशेखर को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए. मारपीट से चेहरे, सीने, गर्दन और माथे पर चोटें आई हैं. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.