Vindhya First

Search

Dubai carnival : रीवा शहर में दिखी दुबई की झलक

रीवा में दुबई कार्निवाल मेला

मेला दिलों का आता है, आ के इक बार फिर चला जाता है…. ठहरिए, क्योंकि अभी आपके शहर रीवा से मेला गया नहीं है. रीवा में दुबई कार्निवाल मेला शहर के बीचों बीच रतहरा के मोहरावादी मैदान में लगा हुआ है. इस मेले को बच्चों के साथ बड़े और बूढ़े भी पसंद कर रहे हैं. शुरुआत में दुबई मेला कुछ दिनों के लिए ही लगा था. लेकिन मेला देखने के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए इसे 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस मेले को दुबई सिटी की थीम पर सजाया गया है इसमें मुख्य रूप से बुर्ज खलीफा, ट्विन टावर, होटल बुर्ज अल अरब, अरेबियन युनिवर्सल, अरेबियन फ्यूचर म्यूजिक की झलक देखने को मिलती है. साथ ही 180 फीट की विशालकाय लंदन ब्रिज की प्रतिकृति भी मेले में बनाई गई है.
पांच देशों की कलाकृतियां 

रीवा में आयोजित दुबई मेले में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के लगभग 150 कुशल शिल्पकार बंधु अपनी ढाई लाख कलाकृतियों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे हैं. साथ ही पांच देशों की लगभग 50000 कलाकृतियां भी प्रदर्शित की गई हैं.

बच्चों के मनोरंजन की है खास सुविधा 

दुबई मेले में सबसे अधिक बच्चों के मनोरंजन की सुविधाएं की गई है. यहां पर फ्रेशबी टेरा-कोटा, ड्रैगन ट्रेन, कोलंबस, ब्रेक डांस, हवाई झूले, नाव झूले, जंपिंग झूला के साथ और भी कई तरह के झूले लगाए गए हैं. यहां फैमिली मेंबर्स अपने बच्चों के साथ आती हैं और ढ़ेर सारा एंजॉय करती हैं.

बनारसी पान का ले सकते हैं आनंद

दुबई मेले में बनारसी पान भी लगाया गया है. पान खाने के शौकीन लोग फायर पान, स्मोकिंग पान और मीठा पान का आनंद ले सकते हैं. यहां पर पान की कई वेराइटी मौजूद हैं.

40 रुपये में घूम सकते हैं पूरा मेला

दुबई मेले में घूमने के लिए आपको 40 रुपये की टिकट लेनी होगी. अगर आप दो लोग मेला घूमने जा रहे हैं तो 80 रुपये में दो टिकट मिलेगी. वहीं बाइक से जाने वालों को पार्किंग शुल्क का 20 रुपये देना होगा.