Vindhya First

YouTube के बघेली कॉमेडी चैनल TeenPanch को कैसे मिले ढाई लाख सब्सक्राइबर, टीम से जानिए इसका सीक्रेट

holi special 2024
सोशल मीडिया के जमाने में इंफ्लूएंसर्स का बोलबाला है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के फॉलोअर्स उन्हें किसी स्टार से कम नहीं समझते हैं. कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान इंफ्लूएंसर्स के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में वो नाक मुंह सिकोड़ती नजर आईं. सेलेब्स का इंफ्लूएंसर्स को लेकर रिएक्शन कैसा भी लेकिन इस बात से मुकरा नहीं जा सकता कि इंफ्लूएंसर्स की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि जब ये कहीं जाते हैं तो इन्हें देखने-सुनने वालों की भीड़ लग जाती है. सोशल मीडिया के मामले में विंध्य के लोग भी कम नहीं हैं. कई इंफ्लूएंसर्स ऐसे हैं जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वो रील, यूट्यूब वीडियो के दमपर हर महीने लाखों की कमाई भी करते हैं.

विंध्य में सोशल मीडिया की स्टार मानी जाती है यूट्यूब चैनल तीन-पांच की टीम. बघेली में कॉमेडी वीडियो बनाने वाली इस टीम ने लाखों बघेली दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. दर्शकों को इनके बघेली वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस टीम का अहम हिस्सा हैं उमेश मिश्रा, सरगम पांडे, रितिका द्विवेदी, अलंकृत पांडे और अंकित मिश्रा. उमेश मिश्रा वीडियो में लखन के रोल में नजर आते हैं, सरगम पांडे चोट्टी फुफू का मजेदार किरदार निभाती हैं, रितिका द्विवेदी यानी पप्पी जब कैमरे के सामने आती हैं तो लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. जबकि अलंकृत पांडे अपने मजेदार डायलॉग, बघेली पर अच्छी पकड़ से हर किसी को खूब गुदगुदाते हैं.

हालही में ये टीम होली स्पेशल प्रोग्राम के लिए विंध्य फर्स्ट के ऑफिस में पहुंची थी. इस टीम के साथ हुई गपशप ने लोगों को खूब हंसाया. चर्चा के दौरान इनलोगों ने सोशल मीडिया से जुड़े कुछ अहम पहलुओं जैसे यूट्यबब चैनल की शुरुआत, वीडियो को लेकर ट्रोलिंग जैसे मुद्दों पर भी बात की. टीम ने बताया कि उन्हे बघेली दर्शकों का इतना प्यार मिलता है कि जब वीडियो पर कोई उल्टा-सीधा कमेंट करता है तो दर्शक आपस में लड़कर ही एक-दूसरे को समझा लेते हैं. टीम ने ढाई लाख फॉलोअर्स तक पहुंचने का सीक्रेट भी शेयर किया है.

अगर आप ये सब जानना चाहते हैं तो वीडियो ज़रूर देखें