Vindhya First

Search

लोकसभा चुनाव 2024: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपनी जीत का 80% क्रेडिट पीएम मोदी को दिया, कहा-मैं एक वोट का नेता हूं

रीवा संसदीय क्षेत्र से दो बार से जनार्दन मिश्रा बीजेपी की तरफ से सांसद रह चुके हैं. पार्टी ने तीसरी बार जनार्दन पर भरोसा किया है. अक्सर चर्चा में बने रहने वाले जनार्दन मिश्रा का हाथ से टॉयलेट साफ करने वाला वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद जनार्दन की चर्चा देश भर में हुई. 

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए विंध्य फर्स्ट ने रीवा सांसद से खास बात की और जनता के आरोप, रीवा के विकास, सांसद निधि में फर्जीवाड़े का आरोप जैसे कई मुद्दों पर बात की. पढ़िए इंटरव्यू का खास अंश

सवाल: लगातार तीसरी बार बीजेपी से टिकट मिलने की वजह डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और बीजेपी से करीबी है?
जवाब: 27-28 साल से मेरे और राजेन्द्र शुक्ला के बीच भरोसा बना हुआ है. साथ मिलकर काम करने से हम जनता की उम्मीदों को पूरा करने में सफल रहे हैं. जनहित और पार्टी के विस्तार के लिए बड़े से बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक हर किसी के साथ सामंजस्य बिठाकर काम किया है.

सवाल: रीवा की जब बात होती है तो विकास पुरुष राजेन्द्र शुक्ला का नाम आता है, यहां के विकास में सांसद का कितना योगदान है?
जवाब: केन्द्र सरकार की कोई भी योजना प्रदेश सरकार के सहयोग के बिना पूरी नहीं होती. चाहे रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला हो या एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला हो बिना प्रदेश सरकार के सपोर्ट के संभव नहीं है. जहां भी प्रदेश सरकार का सपोर्ट नहीं मिलता वहां केन्द्र से कितना भी फंड मिले या योजनाएं आएं, जनता को उसका लाभ नहीं मिलता है. 

सवाल: रीवा में एयरपोर्ट बनाने का क्रेडिट किसको जाता है, सांसद या विधायक?
जवाब: एयरपोर्ट की मंजूरी का क्रेडिट तो मुझे मिलना चाहिए लेकिन एयरपोर्ट के बाकि सारे काम का क्रेडिट प्रदेश सरकार को जाता है. प्रदेश सरकार के सपोर्ट के बिना विकास से जुड़ा कोई भी काम कर पाना असंभव है. 

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें