Vindhya First

Search

इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट की विनर सपना पांडे के कोच अजय कैला से खास बातचीत

इंटरनेशनल प्लेयर अजय कैला

रीवा के एक ऐसे युवा कराटे प्लेयर जिन्होंने इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में कई रिकार्ड जीतकर अपने नाम किए हैं. इस युवा खिलाड़ी ने विंध्य का नाम समूचे देश-विदेश में उजागर किया है. हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल प्लेयर अजय कैला की. अजय कैला अब तक में 40 से अधिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. साथ ही भारत देश का दो अलग-अलग खेलों में प्रतिनिधत्व भी कर चुके हैं. अजय कैला खिलाड़ी होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट के बेहतरीन कोच भी हैं. इनके सिखाए छात्र पूरे देश में अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं. इसी कड़ी में विंध्य फर्स्ट की टीम इनके पास इंटरव्यू के लिए पहुंची.

सवाल:  स्पोर्टस में अजय कैला के जर्नी की शुरुआत कहां से हुई?

जवाब:  अजय कैला बताते हैं कि मेरा बचपन से ही स्पोर्ट्स की ओर झुकाव था खासकर मार्शल आर्ट जिसका मुझे बचपन से ही बहुत शौक था. अजय कहते हैं कि मैं बचपन में जब भी टीवी देखता तो उसमें केवल मार्शल आर्ट ही देखता था. जब भी घर से बाहर निकलता तो भईया लोगों को देखकर खुद भी किक पंच किया करता था. इस प्रकार मेरे घर वाले मुझे 2009 में रीवा में ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए प्रेमलाल कुशवाहा के पास भेजें. तबसे हमने मार्शल आर्ट की परमानेंट ट्रेनिंग ली और साल 2012 से गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी में डट गया.

सवाल:  मार्शल आर्ट कराटे में क्या डिफरेंस है?

जवाब: मार्शल आर्ट में जूडो, कराटे, ताईकांडो तरह के आर्ट आते हैं. इसको एक तरह से डिफेंसिव आर्ट कहते हैं. जबकि कराटे एक तरह की कला है.

सवाल: लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना क्यों जरूरी है?

जवाब: लड़कियों का मार्शल आर्ट सीखना उनके खुद के लिए  बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर उनके ऊपर किसी तरह की कोई भी दिक्कत हो तो वो उनका डट कर मुकाबला कर सकें.

सवाल: सपना पांडे कब से ट्रेनिंग ले रही हैं?

जवाब: सपना 2020 से 2021 तक अजय कैला से ट्रेनिंग ली हैं. इसके बाद सपना जबलपुर के स्पोर्ट्स अथोरिटी सेंटर में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहीं हैं. हाल ही में सपना पांडे मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में मेडल जीत कर विंध्य का नाम रोशन किया है.

 

ये भी पढ़ें: Martial art training: लड़कियों की आत्मसुरक्षा के लिए ताइक्वांडो सीखना बेहद जरूरी

देखिए इस वीडियो में पूरा इंटरव्यू ||