Vindhya First

Rajendra Shukla Exclusive: किस तरह विंध्य की काया पलट करेंगे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

विंध्य के दिग्गज नेता राजेन्द्र शुक्ला पांचवी बार चुनाव जीतकर विधायक बनने के साथ ही डिप्टी सीएम चुने गए हैं. रीवा के विकास पुरुष के नाम से चर्चा में रहे राजेन्द्र शुक्ला को बड़ा पद मिलने पर विंध्य के लोगों को उम्मीदें भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. विंध्य फर्स्ट के साथ खास बातचीत में राजेन्द्र शुक्ला ने अपने अगले टारगेट के बारे में बताया है.

पढ़िए इस इंटरव्यू के कुछ खास अंश

सवाल: डिप्टी सीएम बनने के बाद मध्यप्रदेश और विंध्य को लेकर क्या प्राथमिकताएं रहेंगी?
जवाब: मध्यप्रदेश को हिंदुस्तान का नंबर वान प्रदेश बनाना है और विंध्य को हिंदुस्तान का सबसे बेहतर और विकसित क्षेत्र बनाना प्राथमिकता होगी.

सवाल: आपको बड़ा पद देकर पार्टी क्या संदेश देना चाहती है?
जवाब: पार्टी सोच समझकर निर्णय लेती है. जिन लोगों ने जिम्मेदारी दी है उनकी जरूर ये अपेक्षा रही होगी कि बेहतर काम करेंगे. हम सारे लोग लंबे समय से काम कर रहे हैं और जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे पूरा करते हैं ताकि पार्टी की छवि बेहतर हो और क्षेत्र का विकास भी हो. इस दिशा में राजनीति एक मिशन के रुप में है हमारे लिए और हम अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. 

सवाल: लोकसभा चुनाव के लिए क्या टारगेट रहेगा?
जवाब: पूरी पार्टी साथ बैठकर रणनीति बनाएगी. 29 में से 29 सीटें लाने का टारगेट रहेगा ताकि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और भारत को विश्वगुरू बनाने का मिशन पूरा कर सकें.