Vindhya First

Search

MPPSC RESULT 2021: मध्यप्रदेश में 12 महिलाएं बनेंगी डिप्टी कलेक्टर, रिटायर्ड शिक्षक की बेटी अंकिता ने किया टॉप

MPPSC की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 6 जून को देर रात राज्य सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (MPPSC RESULT 2021) जारी कर दिया है. MPPSC 2021 के रिजल्ट में अंकिता पाटकर (Ankita Patkar) ने टॉप किया है. अंकिता को 1500 में से कुल 942 अंक मिले हैं. इस बार टॉप 10 में कुल सात महिलाएं शामिल हैं. यह सभी महिलाएं डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) बनेंगी. खास बात यह है कि डिप्टी कलेक्टर के कुल 24 पदों के लिए 12 महिलाओं का चयन किया गया है.

बता दें कि MPPSC 2021 की टॉपर अंकिता पाटकर मूल रूप से रायसेन जिले की रहने वाली हैं. अपनी तैयारी वह भोपाल (Bhopal) में रहकर कर कर रही थीं. अंकिता के पिता राज्य परिवहन निगम के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. मां रिटायर्ड शिक्षक हैं.

2020 में नहीं क्लियर हुआ था प्री एग्जाम
अंकिता पाटकर ने MPPSC 2019 का इंटरव्यू भी दिया था, लेकिन 13% रिजल्ट में उनका होल्ड हो गया था. इसके बाद अंकिता का राज्य सेवा 2020 का प्री भी क्लियर नहीं हुआ था लेकिन 2021 में अब वो डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित हुई हैं.

टॉप 5 उम्मीदवार

अंकित पाटकर – 942 अंक

अमित सोनी – 921 अंक

पूजा चौहान – 920 अंक

मनीष जैन – 917.50 अंक

प्रियंका मिश्रा – 916.25 अंक

इनके साथ ही टॉप टेन में प्रियल यादव, आशमा पटेल, रितु चौरसिया, सृजन श्रीवास्तव, ज्योति राजौरे शामिल हैं.

87 फ़ीसदी से निकला यह रिजल्ट
MPPSC 2019 का रिजल्ट 87 फ़ीसदी फार्मूले से निकाला गया है. 13 फीसदी कैंडीडेट का रिजल्ट होल्ड किया गया है. यह परीक्षा कुल 283 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. इस हिसाब से 87 फ़ीसदी के तहत अंतिम रिजल्ट 243 पदों के लिए जारी हुआ है.

सीधी की अंशिमा पटेल बनेंगी डिप्टी कलेक्टर
सीधी की अंशिमा पटेल का MPPSC 2021 के रिजल्ट में सातवीं रैंक मिली है. अंशिमा ने अपनी पढ़ाई सरस्वती स्कूल चुरहट से की है. अंशिमा ने अपनी तैयारी भोपाल और इंदौर में रहकर कर रही थी.