Vindhya First

लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भजन सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध, देर रात तक गूंजती रही तालियों की गड़गड़ाहट

लोक गायिका मैथिली ठाकुर

देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर एक दिन के लिए रीवा पहुंची. जहां मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी मैथिली का स्वागत किया. भजन गायिका मैथिली ठाकुर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के बदवार में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुई. इस भागवत कथा को प्रसिद्ध रावतपुरा सरकार संबोधित कर रहे है. जहां उन्होंने भी लोक गायिका मैथिली ठाकुर की मधुर आवाज से संगीत का लुफ्त उठाया. करीब तीन घंटे तक मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से भजन गाकर हजारों की तादात में बैठे श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर विंध्य फर्स्ट की टीम ने मैथिली से बातचीत करने के लिए ग्राम बदवार पहुंची.

मैथिली ठाकुर को हाल ही में महिला दिवस यानि 8 मार्च के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘Cultural Ambassador of the year Award’ से सम्मानित किए. उनके इस सम्मान को लेकर जब हमने पूंछा तो मैथिली ने कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं होता जब मुझसे कोई पूछता है कि आपको पीएम मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है. ये सुनकर मुझे खुद पर भरोसा नहीं होता कि उन्होंने ने मुझे संम्मानित किया, लेकिन हां उस पल को याद करके मुझे बहुत खुशी होती है.

इसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि आपको रीवा आकर कैसा लग रहा है और कितनी बार रीवा आ चुकी हैं? तब मैथिली ठाकुर ने रीवा वासियों की जमकर तारीफ करते हुए कहती है मुझे रीवा बेहद पसंद है ये मेरा रीवा में तीसरा दौरा है. उन्होने बताया कि इससे पहले वह रीवा जिले के देवतालाब और कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम में अयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थी.