Vindhya First

मनगवां विधानसभा में वापसी कर पाएगी भाजपा? या फिर मिलेगा वनवास

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. विंध्य की सभी 30 सीटों पर राजनीतिक हलचल है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं. रीवा जिले की मनगवां विधानसभा में भी इसबार मामला दिलचस्प होता नजर आ रहा है. यहां से बीजेपी के पंचूलाल प्रजापति तीन बार से विधायक हैं. विंध्य फर्स्ट ने राजनीतिक सरगर्मी को देखते हुए विधायक का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है. 

इस विधानसभा से कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी चुनाव जीते थे. साल 2008 में सीट आरक्षित होने के बाद से बीजेपी के पंचूलाल प्रजापति लगातार तीन बार चुनाव जीते हैं. 2018 की एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 56 वर्ष के हैं. इनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है. 

पंचू लाल प्रजापति की आय का स्रोत है कृषि,पेंशन है. इनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ 97 लाख है. विधायक पर अब तक कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. PRS की रिपोर्ट के मुताबिक विधायक निधि से क्षेत्र के विकास में खर्च शून्य है.  पांच साल के कार्यकाल में विधायक ने विधानसभा में केवल 41 सवाल उठाए हैं. पिछला चुनाव सड़क, बिजली, पानी जैसे कई मुद्दों पर लड़ा गया था. 

मनगवां के लोगों का कहना है कि यहां मूलभूत सुविधाएं अभी तक नही पहुंच सकी हैं. स्थानीय निवासी रेखा मिश्रा के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टर नही हैं, गंदगी का अंबार है.

विधायक का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए. क्षेत्र में ब्रिज का निर्माण हो रहा है. नहर का काम करवाया है. गढ़ के हॉस्पिटल के लिए 40 लाख रुपये दिए हैं, सीएम राइज़ स्कूल की व्यवस्था की है. विधायक निधि को लेकर पंचूलाल का कहना है कि 1 करोड़ 85 लाख की विधायक है लेकिन क्षेत्र में काम इससे कहीं ज़्यादा का हुआ है. 

पूरा रिपोर्ट कार्ड देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें