Vindhya First

Rewa loksabha: महिला वोटर के लिए आखिरी उम्मीद लाडली बहना योजना, न आवास मिला, न नल-जल योजना का लाभ 

साल 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं की तेजी से बढ़ती भागीदारी को देखते हुए पार्टियां महिला वोटर को खुश करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाने की बात कर रही हैं. लेकिन ये महिलाएं अपने उम्मीदवार, अपनी सरकार से क्या चाहती हैं और पिछले चुनाव में पार्टियों ने जो वादा इनसे किया था क्या वो पूरा हुआ ये जानने के लिए विंध्य फर्स्ट की टीम पहुंची रीवा जिले के गुढ़ क्षेत्र के अंतर्गत और वहीं महिलाओं से बात की. 

इस क्षेत्र में रहने वाली मुन्नी का कहना है कि लाडली बहना योजना का हर महीने 1200 रुपये अकाउंट में तो आ जाता है लेकिन आवास योजना का लाभ नहीं मिला. मुन्नी ने आवास योजन के लिए सरपंच, सेक्रेटरी और न जाने कहां-कहां अपनी बात रखी, लेकिन केवल निराशा ही हाथ लगी. मुन्नी का ये भी कहना है कि घर में पानी की समस्या भी काफी ज्यादा है. पानी भरने के लिए हर दिन एक किलोमाटर जाना पड़ता है. मुन्नी ने ये भी कहा कि लाडली बहना का लाभ केवल चुनाव तक ही मिल रहा है, चुनाव हो जाएंगा तो उसके बाद ये पैसा आना भी बंद हो जाएगा. 

इस क्षेत्र की महिलाओं का भी यही कहना था कि लाडली महिला का पैसा तो मिलता है, लेकिन आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिला. घर में गैस सिलेंडर तो आ गया लेकिन गैस भराने के लिए पैसे ही नहीं हैं. यहां न सरपंच सुनता है और न ही सेक्रेटरी. न तो दिल्ली में सरकार सुनती है और न ही भोपाल में कोई सुनवाई होती है.

गांव की दूसरी महिला का कहना था कि उन्हे लाडली बहना का भी लाभ नहीं मिल रहा है. कह दिया जाता है कि निरासिक महिला पेंशन में ही ये पैसा जुड़कर आ रहा है.

महिलाओं की क्या शिकायत है सरकार से और अपने उम्मीदवार से क्या चाहती हैं जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें