Vindhya First

Search

दुबई में दौड़ेगा रीवा का धावक, यूथ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज में हुआ सुब्रतमणि का चयन

दुबई में दौड़ेगा रीवा का धावक

रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत बड़ागांव निवासी सुब्रतमणि त्रिपाठी का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रहे यूथ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज के लिए हुआ है. 15 से 20 अप्रैल के बीच सुब्रत शारजाह दुबई में यूथ गेम्स प्रतियोगिता के सहभागी बनने जा रहे हैं.

अभी कुछ दिनों पहले सुब्रतमणि त्रिपाठी को नेपाल में आयोजित हुई इंडो नेपाल यूथ गेम सीरीज में 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीते थे. सुब्रत के इसी प्रदर्शन के कारण यूथ गेम काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने उन्हे दुबई शारजाह में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चुना है. दुबई शारजाह में भी 200 वर्ग मीटर की रेस में ही सुब्रत अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.   

 सुब्रतमणि इसके पहले भी कई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है. सुब्रत का बचपन से ही आर्मी में जाने का सपना है उनका कहना है कि मैं अभी भी अपनी पूरी कोशिश में लगा हूं कि मेरा आर्मी में चयन हो जाए. सुब्रत सुबह 3 बजे से उठकर रेस की प्रक्टिस करते हैं. हालांकि सुब्रत दो बार आर्मी की रेस में सफल भी हो चुके हैं. आर्मी की चाहत के साथ ही सुब्रत का अब अंतरराष्ट्रीय धावकों के साथ दौड़ लगाकर गोल्ड मेडल जीत रहे हैं. सुब्रत इससे पहले भी देश के अगल-अगल हिस्सों में जाकर अपनी जीत का परचम लहराए हैं.