Vindhya First

सतना के गौशाला चौक में बिल्डिंग गिरने से 6 साल की बच्ची की हुई मौत,एक घायल

सतना के गौशाला चौक

सतना के गौशाला चौक स्थित रमेश अग्रवाल का काफी पुराना घर बना हुआ है. जिसका छज्जा काफी जर्रजर था जिसका एक हिस्सा आज  यानी 1 फरबरी को दोपहर 12 बजे अचानक गिर गया. जिसमें एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा कि रमेश के परिवार के तीनों लोग धूप लेने के लिए मकान के छज्जे के नीचे बैठे हुए थे. उसी वक्त अचानक बिल्डिंग के छज्जे का एक हिस्सा नीचे गिर गया जिसमें तीनों लोग दब गए.

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और अचडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया. जिसमें 6 साल की बच्ची चीकू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि रमेशा अग्रवाल और उनकी मां को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया.

जहां इलाज के दौरान रमेश अग्रवाल के पत्नी की मौत हो गई. वहीं रमेश अग्रवाल के भी हाथ में चोट लग गई. अब पुलिस घटना पर मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है.