Vindhya First

विधानसभा चुनाव 2023: सतना विधानसभा में कांग्रेस-भाजपा के बीच तीसरे दल से बिगड़ा समीकरण

विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश के सतना विधानसभा की राजनीतिक गतिविधियां खूब चर्चा में हैं. सतना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने चार बार के सांसद गणेश सिंह को टिकट देकर वापसी की राह बनाने की कोशिश की है. कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा डब्बू को एक बार फिर से मैदान में उतारा है.

विधानसभा चुनाव 2018 में सतना विधानसभा से शंकरलाल तिवारी और कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला था. इस मुकाबले में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को हराकर यहां वापसी करने में सफलता पाई थी. विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को सतना सीट में हुए विद्रोह से भी काफी नुकसान हुआ था. भाजपा के पुष्कर सिंह टिकट न मिलने से नाराज होकर बहुजन समाजपार्टी की तरफ से चुनाव लड़े और 35064 वोट पाकर तीसरे नंबर में रहे जबकि अधिकृत प्रत्याशी शकंरलाल तिवारी 47547 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे.

विधानसभा चुनाव 2023 में सतना में एक बार फिर से भाजपा में विद्रोह देखा गया है. पार्टी के युवा नेता रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा भाजपा से विधानसभा चुनाव टिकट न मिलने के कारण बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिए हैं. अब बीएसपी की तरफ से चुनाव मैदान में हैं. रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के रिश्तेदार भी हैं और लगातार सतना विधानसभा में सक्रिय भी थे. इनके अलावा भाजपा के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी अभी तक चुनाव से दूरी बनाए हुए नजर आए हैं, ऐसे में यह बगावत असरदार हो सकती है.

सतना विधानसभा इस बार भाजपा कांग्रेस के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 तारीख को तो राहुल गांधी 10 तारीख को सतना में सभा करने पहुंच रहे हैं. सतना विधानसभा में दोनों बड़ी पार्टी कांग्रेस और भाजपा ओबीसी चेहरे की मदद से चुनाव जीतना चाह रही हैं. जबकि बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतार के मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. सतना में इन तीनो दलों के प्रत्याशी और शीर्ष नेतृत्व पूरी ताकत लगाए हुए हैं अन्य राजनीतिक दल परिणाम प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.

ऐसे में सतना विधानसभा की जनता का क्या रुख है. सतना के मूल मुद्दे क्या हैं, सतना के विकास की वास्तविक स्थिति क्या है, इन सभी प्रश्नों के उत्तर को खोजता है विंध्य फर्स्ट का विशेष कार्यक्रम अपनापंचे का यह एपिसोड. इस चर्चा में शामिल रहे संजय तिवारी और लक्ष्मण सिंह.

पूरा विवरण जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें