Vindhya First

गणेश सिंह से नाराज जनता क्या इस बार भी देगी कांग्रेस का साथ?

मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र की सतना विधानसभा सीट से कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा (डब्बू) विधायक हैं. पिछले पांच साल में विधायक का कार्यकाल कैसा रहा ये जानने के लिए विंध्य फर्स्ट की टीम ने क्षेत्र की जनता और विधायक से बात की. डब्बू ने साल 2010 में कांग्रेस की तरफ से जिला पंचायत सदस्य के तौर पर जीत हासिल की थी. 

साल 2014 में सिद्धार्थ कुशवाहा सपा की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़े और हार गए. चुनाव हारने के बाद सिद्धार्थ 2014 में ही कांग्रेस में शामिल हो गए और प्रदेश महामंत्री बने. साल 2018 में डब्बू पहली बार विधायक बने.

2018 की ADR रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ कुशवाहा की उम्र 33 वर्ष है. इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. डब्बू कुशवाहा की आय का स्रोत है कृषि और परिवहन है, इनकी कुल सम्पत्ति- 1 करोड़ 62 लाख से अधिक है. विधायक पर दो क्रिमिनल केस भी दर्ज हुए थे. 

सिद्धार्थ कुशवाहा ने विधायक निधि से क्षेत्र के विकास में कितना पैसा खर्च किया और क्या काम किए इसका डाटा  Prs की रिपोर्ट में नहीं है. पांच साल के कार्यकाल में सिद्धार्थ कुशवाहा ने विधानसभा में 207 सवाल उठाए हैं

सतना के लोगों की नाराजगी सांसद गणेश सिंह से ज्यादा है. लोगों  का कहना है कि सतना से ज्यादा रीवा का विकास हुआ है. गणेश सिंह लगातार चार बार सांसद रहे लेकिन  सतना को कुछ नहीं मिला. एयरपोर्ट, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सबकुछ रीवा को मिला है. रीवा से 50 साल पीछे हो गया है सतना. विधायक को लेकर लोगों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार नहीं थी, फिर भी विधायक ने जो किया काफी है. 

लोगों की शिकायत पर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का क्या कहना है सुनिए
सिद्धार्थ कुशवाहा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा का सत्र भी ठीक से चलने नहीं दिया, इस पार्टी ने प्रजातंत्र को खेल बना दिया है. इस पार्टी ने रोजगार के लिए कोई काम ही नहीं किया. डब्बू ने परेशान आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर भी बीजेपी में हमला बोला है. 

पूरा रिपोर्ट कार्ड देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें