Vindhya First

ढाबे में खाया खाना, जंगलों में बीना महुआ, जानिए कैसा रहा राहुल गांधी का शहडोल दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. इस सिलसिले में राहुल गांधी मध्यप्रदेश के शहडोल पहुंचे थे. राहुल के शहडोल दौरे की चर्चा हर तरफ हो रही है. राहुल गांधी जब अपने दौरे के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे तब उनके हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया. जिसकी वजह से उन्हे एक रात शहडोल में ही बितानी पड़ी.  

इस दौरान राहुल गांधी जिस होटल में रुके वहां मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल इसे संज्ञान में लिया और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट किया. जिसके बाद शहडोल नगर पालिका से मधुमक्खी हटाने के लिए एक दल भेजा गया. इसके बाद राहुल गांधी शहर घूमते हुए उमरिया जिले के पाली थाना के मदारी ढाबे में खाना खाने के लिए पहुंचे उनके साथ जीतू पटवारी,उमंग सिंगार भी नजर आए. जिस होटल में राहुल गांधी रुके थे, उसकी बिजली भी आधी रात में चली गई. 

सुबह 5 बजे राहुल गांधी शहडोल से उमरिया के लिए निकल गए. रास्ते में राहुल गांधी ने जंगल में महुआ बीन रही महिलाओं से मुलाकात की. महिलाओं से राहुल गांधी ने महुआ से होने वाली कमाई के बारे में पूछा साथ ही महुआ का टेस्ट भी लिया. राहुल ने महिलाओं के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.  फिर उमरिया हवाई पट्टी से राहुल दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

हालांकि हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने की वजह से राहुल गांधी का ये दौरा चर्चा में आ गया. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह ने कहा कि फ्यूल हेलीकॉप्टर का नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का खत्म हो गया है. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पार्टी फंड की कमी से जूझ रही है, इसलिए ये सब हो रहा है. चुनाव के पहले कांग्रेस की बैंक अकाउंट फ़्रीज़ कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से पार्टी चुनाव प्रचार भी नहीं कर पा रही है.

पूरा वीडियो ज़रूर देखें