Vindhya First

Search

Shahdol News: सूने घर में चोरों ने किया 18 लाख पार, FIR में केवल दर्ज हुआ 26 हजार

शहडोल जिले का ब्योहारी थाना क्षेत्र इन दिनों चोर, उचक्कों,बदमाशों और माफियाओं का अड्डा बना गया है. वहां रेत माफियाओं के साथ-साथ अब चोरों का आतंक शुरू हो गया है. चोरी का ताजा मामला ब्योहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 महात्मा गांधी नगर से सामने आया है. जहां सराफा व्यवसायी विवेक सोनी पिता शिव नरेश सोनी के सूने घर में बीते 13 मई को सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए साढ़े 5 लाख रुपए नकद व जेवरात सहित कुल साढ़े 18 लाख रुपए का सामान पार कर दिया.

घटना के बाद अगले दिन पीड़ित ने इस लाखों की चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई. लेकिन यह जानकर ताज्जुब होगा की साढ़े 18 लाख की चोरी की शिकायत पर थाने में सिर्फ 26 हजार की रिपोर्ट दर्ज कर फरियादी को घर भेज दिया गया. जबकि फरियादी ने चोरी किए गए साढ़े 5 लाख रुपए नकद के आलावा सभी जेवरातों की लिस्ट भी पुलिस को सौंपी दी गई थी. साथ ही यह भी बताया गया था कि जिस बैग में यह जेवरात रखें थे उसमें इनका बिल भी था, जो भी चोर चुरा ले गए. लेकिन उनका कहना है कि हम इन चोरी किए गए जेवरातों के बिल की दूसरी कॉपी दें सकते हैं. इसके बावजूद लाखों की चोरी को हजारों में तब्दील कर पुलिस ने अपनी साख बचाने का प्रयास किया. जिसकी वजह से निराश होकर पीड़ित विवेक सोनी अपने परिवार के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फ़रियाद सुनाने पहुंच गए. जहां उसने सारा घटना क्रम बताते हुए उसके घर में हुए लाखों की चोरी की सही रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग किए.

ज़ब फरियादी अपनी फ़रियाद सुनाकर घर वापस लौट रहा था. इसी बीच घर पहुंचने से पहले शाम लगभग साढ़े 7 बजे उसके दूसरे पुत्र ने फोन करके बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 17 एम आर 1317 को भी किसी चोर ने पार कर दिए हैं. इस घटना को सुनकर पीड़ित को एक और बड़ा झटका लगा है.

ब्योहारी में चोरों के आतंक का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एक घर में लाखों की चोरी करने के बाद उसी घर के सामने से मोटर सायकल भी पार कर दी गई. इसके बाद चोरों ने अपनी दिलेरी दिखाते हुए पीड़ित श्री सोनी के घर के बगल में रहने वाले एडवोकेट राजेंद्र वैश्य के घर का ताला तोड़कर चोरी की तीसरी वारदात को भी अंजाम दे दिए. चोरों ने वहां से एक नग मोबाइल समेत हजारों का सामान पार कर दिया है. इस घटना के समय वैश्य के परिवार के लोग अपने गांव गए हुए थे. इस प्रकार एक ही मोहल्ले में सात दिन के अंदर तीन बार चोरी की वारदात को चोर बेखौफ़ होकर अंजाम देते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. अगर पहली घटना के बाद ही पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद दूसरी और तीसरी चोरी की वारदात न होती.