Vindhya First

Search

टिकट कटने पर भावुक हुए त्यौंथर ये बीजेपी विधायक, कह दी बड़ी बात

रीवा जिले की त्यौंथर विधानसभा सीट इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है. भाजपा ने सिटिंग विधायक श्यामलाल द्विवेदी का टिकट काट कांग्रेस के बागी सिद्धार्थ तिवारी राज को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर रमाशंकर पटेल पर भरोसा कर मैदान में उतारा है.

विंध्य फर्स्ट को दिए इंटरव्यू में विधायक श्यामलाल द्विवेदी का कहना है कि पार्टी ने मेरा टिकट क्यों काट दिया मुझे समझ नहीं आया. मैं एकबार फिर चुनाव लड़ना चाहता था,  मानव स्वभाव होने के नाते मुझे दुख लगा. मगर पार्टी जो आदेश करेगी उसका पालन करूंगा. पार्टी ने सिद्धार्थ तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के कार्यकर्ता मिल कर चुनाव में सफलता हासिल हो उसके लिए काम करेंगे. विधायक श्यामलाल ने बताया की त्यौंथर विधानसभा में पांच साल में काफ़ी काम हुआ है. श्यामलाल द्विवेदी ने दावा किया कि त्योंथर विधानसभा में स्कूल, कॉलेज और नहरों का निर्माण हुआ है. पढ़िए इस इंटरव्यू के कुछ खास सवाल जवाब

सवाल: क्या माहौल है? चुनाव की तैयारी कैसी चल रही है?
जवाब:
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में खुशी का माहौल है. चुनाव भाजपा जीत रही है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृव में देश आगे बढ़ रहा है.

सवाल: विंध्य में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, क्या विंध्य उपेक्षित है?
जवाब: विंध्य में बेरोजगारी घटी है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज विंध्य में किसानी का रकवा बढ़ा है. लोग अब खेती को ही लाभ का धंधा बना रहे हैं. पलायन आने वाले समय में कम हो जायेगा.

सवाल: विंध्य का मंत्रिमंडल में उपेक्षा क्यों?
जवाब: ऐसा नहीं है, विंध्य के ही नेता को अभी हाल में मंत्री बनाया गया है. हमारे यहां से 3 मंत्री हैं, ये पार्टी का काम है. पार्टी तय करती है किसे मंत्री बनाना है किसे नहीं.

विधायक श्यामलाल का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें